बीरभूम.
भाजपा की ओर से गुरुवार को बोलपुर संगठनात्मक जिले के लाभपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने जनसभा के मंच से दावा किया कि एसआइआर के बाद होनेवाले बंगाल विधानसभा चुनाव के उपरांत राज्य की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस की विदाई हो जायेगी. उन्होंने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार, हिंसा, महिलाओं से दुर्व्यवहार व एसआइआर को लेकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया. शुभेंदु ने कहा कि बीरभूम के साथ बंगाल को बचाने के लिए जनता सड़कों पर उतर पड़ी है. उन्होंने अनुब्रत मंडल व काजल शेख को घेरते हुए तृणमूल नेतृत्व पर तंज कसा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरदुआर से परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की है. एसआइआर को लेकर शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल ने इसे एनआरसी से जोड़ कर मुसलिमों को डराने की कोशिश की, पर भारतीय मुसलमान डरे नहीं. उन्होंने साफ किया कि भारतीय नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है, जबकि अवैध घुसपैठियों को जाना होगा. देउचा पचामी कोल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी पर एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. दावा किया कि एसआइआर के बाद फर्जी वोटर हटेंगे और 2026 में राज्य में परिवर्तन की सरकार बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

