12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साकची में भिड़े कांग्रेस और भाजपा नेता-कार्यकर्ता, 1 घंटा तक चला हंगामा

Jamshedpur News: कांग्रेस नेता ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाते हुए इडी के इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे. वहीं, जिला भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान करीब एक घंटा तक हंगामा होता रहा, ट्रैफिक पर भी असर पड़ा.

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस ने गुरुवार को साकची में जोरदार प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड मामले में इडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इडी की ओर से दाखिल आरोप पत्र को खारिज किये जाने को बड़ी जीत बताया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साकची आमबागान के पास से जुटे. वहां से भाजपा कार्यालय की ओर पैदल मार्च करते हुए बढ़े.

पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने की थी बैरिकेडिंग

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए साकची बंगाल क्लब को पार कर भाजपा के जिला कार्यालय की ओर बढ़ने लगे. पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया और आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता आ गये. दोनों दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के आमने-सामने आने से कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी.

  • भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी
  • पुलिस की ओर से की गयी बैरिकेडिंग गिराकर आगे बढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेसियों का किया विरोध

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे थे कांग्रेसी

कांग्रेस नेता ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाते हुए इडी के इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे. वहीं, जिला भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान करीब एक घंटा तक हंगामा होता रहा, ट्रैफिक पर भी असर पड़ा.

Jamshedpur News: पुलिस ने कांग्रेस-भाजपा के टकराव को रोका

भाजपा जिला कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत तमाम नेता जुटे हुए थे. काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गयी, जिसे पुलिस ने नाकाम किया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा वहां पहुंचे और कांग्रेस के खिलाफ नारा लगा रहे अपने कार्यकर्ताओं को ले गये, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह बीच सड़क पर धरना पर बैठ गये, कुछ देर बाद मामला शांत हुआ.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों में ये लोग भी थे शामिल

प्रदर्शन में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव मिश्रा, रजनीश सिंह, अमित श्रीवास्तव, राकेश साहू, शिबू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा की ओर से कुलवंत सिंह बंटी, राजकुमार श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजीव सिंह, बबुआ सिंह समेत कई अन्य नेता-कार्यकर्ता थे.

भाजपा की ओछी मानसिकता सामने आयी – जिलाध्यक्ष

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस का झंडा फाड़कर, ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. हमें उनसे वैसे ही उम्मीद थी. उन्होंने तिरंगा को 52 सालों तक सम्मान नहीं दिया, किसी राजनीतिक पार्टी के झंडे को क्यों सम्मान देंगे. भाजपा लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता डरने या दबने वाले नहीं – राजीव मिश्रा

कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ता डरने या दबने वाले नहीं हैं. लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस का हर सिपाही हर परिस्थिति में पूरी मजबूती और साहस के साथ खड़ा है. भाजपा नेता अपनी भाषा और आचरण पर संयम रखें. राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन मर्यादा और सभ्यता का पालन अनिवार्य है. भाजपा इसी प्रकार उकसावे और हिंसक मानसिकता को बढ़ावा देती रही, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक पुरजोर विरोध करेगी.

कांग्रेस न्यायपालिकाका मजाक उड़ा रही है – भाजपा

कांग्रेस के प्रदर्शन और पूरे घटनाक्रम पर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को कोर्ट से क्लीन चिट नहीं मिली है, बल्कि केवल तकनीकी आधार पर अस्थायी राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है और आगे भी जांच संभव है, कांग्रेस जानबूझकर कोर्ट की तकनीकी राहत को ‘मामला खत्म’ होने की तरह प्रचारित कर रही है. इससे न्यायपालिका का भी खुला अपमान हो रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है, बार-बार झूठ बोलो और लोगों को भ्रमित कर अपनी राजनीति करो. कांग्रेस अगर हमारे कार्यालय तक आने की कोशिश करेगी, तो उसे करारा जवाब दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

VIDEO: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के आवास पर हुआ हंगामा, कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

जमशेदपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों की भिड़ंत, हंगामे की भेंट चढ़ा खुदीराम बोस चौक का उद्घाटन समारोह

जमशेदपुर के मानगो में भिड़ गये कांग्रेस-भाजपा समर्थक, जानें क्या थी वजह

PHOTO: जमशेदपुर में सांसद आवास पर कांग्रेसियों ने थाली-चम्मच बजाया, पीएम मोदी के खिलाफ लगाये नारे, हुआ हंगामा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel