14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोकलेन व हाइवा चालक के साथ मारपीट, हाथ तोड़ा

दो युवकों को थाने लाकर जिरवाबाड़ी पुलिस कर रही पूछताछ

साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो–कान्हू स्टेडियम में गुलाबी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा स्टेडियम के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान करम पहाड़ व शेरगढ़ पहाड़ निवासी कुछ लोग अचानक मौके पर पहुंचे. कार्य का विरोध करने लगे. आरोप है कि विरोध कर रहे लोगों ने बांस, लाठी-डंडे और पत्थरों से पोकलेन चालक व हाइवा चालक पर हमला कर दिया. इस हमले में पोकलेन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसके बाएं हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि की है. पुलिस के पहुंचते ही जमीन का दावा कर रहे अधिकांश लोग मौके से फरार हो गये, हालांकि पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लूतीडीह बागरा निवासी पीड़ित प्रयाग साव ने बताया कि वह पोकलेन से मिट्टी कटाई का कार्य कर रहा था. इसी दौरान दो युवक पहाड़ से नीचे उतरे, जिनमें से एक ने पोकलेन के शीशे पर पत्थर फेंका, जबकि दूसरे ने बांस से उस पर हमला कर दिया. बचाव के दौरान उसके बायें हाथ में गंभीर चोट आयी. जब सहयोगी हाइवा चालक शहाबुद्दीन मोमिन बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दो युवकों से पूछताछ कर रही है. हमलावर स्वयं को जमीन का मालिक बताकर कार्य का विरोध कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel