जिला परिषद पद के लिए 45 प्रत्याशियों को दी गई प्रतीक चिन्ह 05 नवंबरफोटो संख्या- 15 व 16 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-प्रतीक चिन्ह लेते जिप प्रत्याशी व अपनी बारी का इंतजार करते प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण पाकुड़ के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का वितरण किया गया. जिसमें जिला परिषद पद के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, पंचायत समिति पद के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न का वितरण किया. पदाधिकारियों ने चिन्ह से संबंधित नियम को भी बताया गया. प्रथम चरण के पाकुड़ प्रखंड से जिला परिषद के लिए 45, पंचायत समिति पद के लिए 185, मुखिया पद के लिए 163, वार्ड सदस्य के लिए 1030 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह दिया गया.किसी को मिला डीजल पंप तो किसी को मिला बल्लेबाज प्रतीक चिन्हपंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का वितरण कर दिया गया. किसी को डीजल पंप तो किसी को गले की टाई मिली है और किसी को बल्लेबाज का चिह्न दिया गया है. पाकुड़ जिला परिषद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06, 07, 08, 09, 10 व 11 के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह वितरण किया गया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06- मंजूला हांसदा डीजल पंप, बाबुचंद मुर्मू कोर्ट, मानिक हांसदा टाई, बाबुराम मुर्मू बल्लेबाज, मुंशी हांसदा अंगूठी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07- अबुल कासिम कोर्ट, इयादिन शेख- बल्लेबाज, काशी स्वर्णकार टाई, खबीर शेख- डीजल पंप, जाकिर हुसैन अंगूठी, मो जमीरूद्दीन शेख गुब्बारा, जुल्हास मंडल ब्लैक बोर्ड, पाल किस्कू एयरकंडीशनर, मनोज कुमार यादव बेल्ट, मुकेश कुमार शुक्ला बोतल, मुजफ्फर हुसैन लेटर बॉक्स, राजू अंसारी आरी, सलीम शेख सिलाई मशीन, हबीबुर रहमान सीटी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08- जाहिदा खातुन कोर्ट, नाजीमा बीबी बल्लेबाज, पंचमी देवी टाई, मुमताज बेगम डीजल पंप, मोजिजन बीबी अंगूठी, रूक्सेना बीबी गुब्बारा, साएमा बीबी ब्लैकबोर्ड, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09- आसेफा बीबी कोर्ट, कोरेशा खातून बल्लेबाज, चंपा देवी टाई, ताजकेरा बीबी डीजल पंप, नूरजहां बीबी अंगूठी, बेजबाला दासी गुब्बारा, मरांगमय मुर्मू ब्लैकबोर्ड, लैलाज बीबी एयरकंडीशनर, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10- गुडि़या देवी कोर्ट, मुमताज बीबी बल्लेबाज, रिंकू देवी टाई, रेबीना बीबी डीजल पंप, रोजीना खातून अंगुठी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11- मो0 अब्दुल शमीम कोर्ट, ऐनुल हक बल्लेबाज, गुलाम मुस्तफा टाई, बाबुधन मुर्मू डीजल पंप, रतन मंडल अंगुठी, सफीकुल आलम गुब्बारा का प्रतीक चिन्ह आवंटित हुआ है.
BREAKING NEWS
???? ????? ?? ?? ??? 45 ???????????? ?? ?? ?? ?????? ?????
जिला परिषद पद के लिए 45 प्रत्याशियों को दी गई प्रतीक चिन्ह 05 नवंबरफोटो संख्या- 15 व 16 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-प्रतीक चिन्ह लेते जिप प्रत्याशी व अपनी बारी का इंतजार करते प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण पाकुड़ के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का वितरण किया गया. जिसमें जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement