13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ???? ?? ??? ? ?????????? ????? ?? ???? ?????

जंगलपाड़ा से चोरी का ऑटो व मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद 05 नवंबरफोटो संख्या-12द्व13 व 14-बरहरवा से जा रा है.कैप्सन-चोरी का बरामद ऑटो, मोटरसाइकिल व गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी का ऑटो, एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगर […]

जंगलपाड़ा से चोरी का ऑटो व मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद 05 नवंबरफोटो संख्या-12द्व13 व 14-बरहरवा से जा रा है.कैप्सन-चोरी का बरामद ऑटो, मोटरसाइकिल व गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी का ऑटो, एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र के जंगलपाड़ा के मतहार शेख, कालु शेख उर्फ समसूल व इस्लाम शेख के घर थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने छापेमारी की. जिसमें मतहार शेख के घर से चोरी का हीरो होंडा पेशन प्रो डब्ल्यूबी 54जे7992 बरामद किया है तो वहीं कालु शेख उर्फ समसुल के घर से एक ऑटो जेएच04सी8112 बरामद किया है. थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इस्लाम शेख चोरी का बाइक मतहार शेख को दिया था. जिसका उपयोग मतहार कर रहा था. वहीं कालु शेख ने चोरी का ऑटो अपने घर रखा हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी चोरी में संलिप्त हैं. जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें