27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????????? ??? ?????? ???? ??????

संतजेवियर्स में मैराथन दौड़ आयोजितबालक में सुमित व बालिका में श्रेया श्रुति अव्वल फोटो नंबर 5 एसबीजी 2,3 हैकैप्सन : गुरूवार को दौड को हरी झंडी दिखाते प्रभारी उप प्राचार्यदौड लगाती प्रतिभागीसंवाददाता, साहिबगंजवार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को संतजेवियर्स रूकूल की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें संतजेवियर्स के बालक व […]

संतजेवियर्स में मैराथन दौड़ आयोजितबालक में सुमित व बालिका में श्रेया श्रुति अव्वल फोटो नंबर 5 एसबीजी 2,3 हैकैप्सन : गुरूवार को दौड को हरी झंडी दिखाते प्रभारी उप प्राचार्यदौड लगाती प्रतिभागीसंवाददाता, साहिबगंजवार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को संतजेवियर्स रूकूल की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें संतजेवियर्स के बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया. दौड़ की शुरुआत बालक वर्ग के लिये गंगा बिहार पार्क से फादर हिलारी डिसुजा ने झंडी दिखाकर की. समाहरणालय, सुभाषचंद्र बोस चौक, टाउन हॉल, टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, किदवई पथ होते हुये स्कूल पहुंचे. इसमें ब्रिटो, लोयला, कोस्का, कैम्पियन से 30-30 बालक दौड़े. 22 मिनट 45 सेकेेंड में सुमित यादव कोस्का, द्वितीय पवन कुमार, तृतीय हेन्डी रोनाल्ट टुडू ने दौड़ पूरी की. बालिका वर्ग में साहिबगंज महाविद्यालय से उपप्राचार्य फादर सेरा फेम ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. प्रतिभागी पूर्वी फाटक, किदवई पथ होते हुये स्कूल पहुंची. प्रथम 11:19 सेेकेेंड में श्रेया श्रुति लोयला हाउस, द्वितीय संगीता मुंडा ब्रिटो हाउस, तृतीय अनान्या लोयला हाउस हुई. संयोजक मृणाल जोरदार ने बताया कि वर्ग से 3 से 12 तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. सफल प्रतिभागी को वार्षिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक दिपांकर चटर्जी, मैम रोशनी, मैम शेहवानी, अनुराग, फादर फिलिक्स, कपील, मुंशी मरांडी आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें