ओके::: समय पर शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने व एमडीएम बंद रहने से छात्र व अभिभावक आक्रोशित विद्यालय में जड़ा ताला, मचाया हंगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीरग्राम का हालडीसी के निर्देश पर पहुंचे डीइओ, समझा-बुझा कर खोला ताला 05 नवंबरफोटो संख्या-03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-हंगामा करते छात्र व विद्यालय में ताला जड़ते अभिभावकप्रतिनिधि, हिरणपुर समय पर विद्यालय में शिक्षक के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित छात्रों सहित अभिभावकों ने गुरुवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. मामला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीरग्राम का है. विद्यार्थी सहित अभिभावकों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में दो सरकारी सहित तीन पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. इसके बावजूद विद्यालय आठ बजे खोलने के बजाय शिक्षक नौ बजे के बाद ही विद्यालय पहुंचते हैं. छात्रों ने कहा कि 10वीं की परीक्षा जारी है. इसके बाद भी शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं. वहीं विद्यालय में बीते दो दिनों से मध्याह्न भोजन भी बंद है. आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी समस्या का समाधान नहीं करते, तब तक विद्यालय में ताला जड़ा रहेगा. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक अबुनुसार मुरक्की विद्यालय के कार्य से जैक ऑफिस गये हैं. जबकि सहयोगी शिक्षक निलंबर महतो, पारा शिक्षक शिशिल्या हेम्ब्रम, दुलाल महतो, गोपाल चंद्र मंडल कार्यरत हैं. इसमें गोपाल चंद्र मंडल बीएलओ कार्य के लिए प्रतिनियुक्त है. इधर विद्यालय में ताला जड़ने की सूचना पर उपायुक्त के निर्देश पर लगभग 11 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी मौके पर पहुंच कर छात्रों व अभिभावकों से पूरी जानकारी ली. जिसके बाद शिक्षकों को विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए ईमानदारीपूर्वक कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. जिसके बाद श्री सहनी ने छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझा कर ताला खोलवाया. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में प्रथम से दशम वर्ग तक के कुल 271 छात्र अध्ययनरत हैं. कहते हैं उपायुक्तउपायुक्त सुलसे बखला ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले की जानकारी लेकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. साथ ही दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.क्या कहते हैं अभिभावकफोटो संख्या-05-कृष्णा साहाकृष्णा साहा का कहना है कि उक्त विद्यालय में दूर-दराज के बच्चे भी नामांकित हैं. लेकिन शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.फोटो संख्या-06-डोमन साहाडोमन साहा ने बताया कि प्रशासन को सुचारू रूप से विद्यालय संचालन को लेकर अविलंब पहल करनी चाहिए. फोटो संख्या-07-वासुदेव सेनवासुदेव सेन का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. शिक्षकों की मनमानी पर प्रशासन को नकेल कसना चाहिए.फोटो संख्या-08-विभिषण मंडलविभिषण मंडल ने बताया कि शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि बहुत ऐसे बच्चे हैं जो दूर-दराज से आते हैं.
???::: ??? ?? ???????? ?? ????? ???? ??????? ? ?????? ??? ???? ?? ????? ? ??????? ????????
ओके::: समय पर शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने व एमडीएम बंद रहने से छात्र व अभिभावक आक्रोशित विद्यालय में जड़ा ताला, मचाया हंगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीरग्राम का हालडीसी के निर्देश पर पहुंचे डीइओ, समझा-बुझा कर खोला ताला 05 नवंबरफोटो संख्या-03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-हंगामा करते छात्र व विद्यालय में ताला जड़ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement