पंचकठिया बाजार स्थित छठ घाट पर लगा है गंदगी का अंबार 05 नवंबर फोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पंचकठिया बाजार स्थित छठ घाटप्रतिनिधि, बरहेटप्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया बाजार के बड़ा तालाब के छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. श्रद्धालु बड़ा तालाब में छठ पर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. यह तालाब करीब 52 बीघा 8 कट्ठा,14 धुर में फैला हुआ है. वर्तमान में तालाब की चारों ओर गंदगी फैली हुई है. इस स्थिति में छठ कैसे होगा इसकी चिंता लोगों को अभी से ही सता रही है.क्या कहते हैं लोग तालाब बाजार और संथाली दोनों के लिये लाभदायक है तथा एक बड़ा साधन भी है. लेकिन सरकारी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.फोटो-02-कामदेव साहसमाज के सहयोग से छठ के दो-चार दिन पूर्व रास्ता व घाट की सफाई छठ पूजा समिति द्वारा करायी जाती है. फोटो -03-हरिनंदन साहतालाब बड़ा तो है लेकिन साफ-सुथरा नहीं है. तालाब का घाट गंदगी से भरा पड़ा है.फोटो-04-विनय कुमार साहलगभग 70 वर्षों से इस तालाब में छठ पर्व मनाया जाता है. लेकिन तालाब धीरे-धीरे मैदान और घाट शौच क्षेत्र बनता जा रहा है. फोटो-05-रेणुका देवीछठ पूजा समिति अध्यक्ष विनोद कुमार साह ने बताया कि बिहारी मंच द्वारा छठ पूजा समिति का गठन किया गया है. घाट कच तथा गंदगी से भरा है. इसकी सफाई समाज से चंदा उठाकर शीघ्र कराया जायेगा. घाट जाने का रास्ता नाली में तब्दील रहने के संबंध में कहा कि बाजार के लोग छठ करते हैं और रास्ता संथाली में पड़ता है. जिसके कारण पंचायत से भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.
BREAKING NEWS
???????? ????? ????? ?? ??? ?? ??? ?? ????? ?? ?????
पंचकठिया बाजार स्थित छठ घाट पर लगा है गंदगी का अंबार 05 नवंबर फोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पंचकठिया बाजार स्थित छठ घाटप्रतिनिधि, बरहेटप्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया बाजार के बड़ा तालाब के छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. श्रद्धालु बड़ा तालाब में छठ पर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. यह तालाब करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement