कम काम के बावजूद निकाली ज्यादा राशि हाल करमाटांड़ पंचायत के बरमसिया मासधारी में ग्रेड वन सड़क निर्माण का03 नवंबरफोटो संख्या- 38 व 39 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- विरोध करते ग्रामीण व अर्द्धनिर्मित सड़क प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ासरकारी बाबुओं एवं बिचौलियों की भेंट चढ़ गया है प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में मनरेगा योजना. योजना में अनुश्रवण की कमी एवं लूट खसोट का आलम यह है कि कम काम कर पैसे की निकासी ज्यादा कर ली गई है. यह हाल है करमाटांड़ पंचायत अंतर्गत बरमसिया टोला से मासधारी तक बनने वाली ग्रेडवन सड़क तक. प्रशासन द्वारा मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने एवं ग्रामीणों को आवागमनन की सुविधा मुहैया कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 6 लाख 45 हजार 500 रुपये की राशि से करमाटांड़ बरमसिया टोला से मासधारी तक ग्रेड वन सड़क निर्माण की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति दी गई. सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया और महज 100 फीट सड़क जैसे-तैसे निर्माण कर 4 लाख 21 हजार 444 रूपये की निकासी कानून को ताख पर रख कर पंचायत सचिव एवं बिचौलियों द्वारा मिली भगत से कर ली गई. इस योजना का एक आश्चर्यजनक पहलू यह भी है कि गलत तरीके से न केवल एमआईएस इंट्री बल्कि मैटेरियल सप्लाई का गलत भाउचर भी बनाया गया. उक्त गांव के ग्रामीण हराधन सोरेन, यीसु सोरेन, सिंकदर सोरेन, रघुनाथ सोरेन एवं तत्कालीन वार्ड सदस्य लिखन मुर्मू ने बताया कि कई बार सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पदाधिकारियों से की गई परंतु न जांच हुई औ रही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई. ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क का निर्माण कर दिया जाता तो मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिलता और हमें आने-जाने की सुविधा. क्या कहते हैं उपविकास आयुक्त………….उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बताया कि मनरेगा गाईड लाईन के अनुरूप काम करने का निर्देश सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिये गये हैं. कम काम कर ज्यादा पैसे की निकासी का मामला बेहद गंभीर है. ग्रामीण हमारे कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत करें. उक्त सड़क निर्माण की गई गड़बड़ी की जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
?? ??? ?? ?????? ?????? ?????? ????
कम काम के बावजूद निकाली ज्यादा राशि हाल करमाटांड़ पंचायत के बरमसिया मासधारी में ग्रेड वन सड़क निर्माण का03 नवंबरफोटो संख्या- 38 व 39 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- विरोध करते ग्रामीण व अर्द्धनिर्मित सड़क प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ासरकारी बाबुओं एवं बिचौलियों की भेंट चढ़ गया है प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में मनरेगा योजना. योजना में अनुश्रवण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement