22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ???? ?? ??? ???, ????? ?? ????? ???

आके::: करंट से गाय मरी, मुख्य पथ घंटों जाम तत्काल पांच हजार मुआवजा व तार को ऊंचा करने के आश्वासन के बाद टूटा जामफोटो नं 3 एसबीजी 4,5 हैं.कैप्सन: मंगलवार को विरोध जताते ग्रामीणसडक जाम मे फंसे लोग ग्रामीणो ने कहा कई माह से महज तीन फीट पर लटके है 33 हजार के तारघटना संध्या […]

आके::: करंट से गाय मरी, मुख्य पथ घंटों जाम तत्काल पांच हजार मुआवजा व तार को ऊंचा करने के आश्वासन के बाद टूटा जामफोटो नं 3 एसबीजी 4,5 हैं.कैप्सन: मंगलवार को विरोध जताते ग्रामीणसडक जाम मे फंसे लोग ग्रामीणो ने कहा कई माह से महज तीन फीट पर लटके है 33 हजार के तारघटना संध्या महाविद्यालय के दक्षिण ओर पहाड कासीओ, थाना प्रभारी व विद्युत विभागग के सहायक अभियंता पहुंचे जाम स्थल पर तत्काल 5 हजार देकर कराया लोगो को शांत नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के स्टेडियम रोड स्थित संध्या महाविद्यालय के दक्षिण ओर पहाड़ में जमीन से महज तीन फीट ऊपर झूल रहे 33 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से मंगलवार को इमली टोला निवासी किशोर यादव की गाय की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गाय के मालिक किशोर यादव सहित दर्जनों ग्रामीण जमा हो गये और स्टेडियम रोड को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर विभाग के सहायक अभियंता मो ग्यासुद्दीन जाम स्थल पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. वहीं गाय मालिक किशोर को पांच हजार रुपया नकद दिया और तीन दिनों के अंदर 33 हजार के तार को उंचा करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें