12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ravan Dahan 2025: रांची में 2 अक्टूबर को रावण दहन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सपरिवार आमंत्रण

Ravan Dahan 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शनिवार को पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. कमेटी के प्रतिनिधियों ने 2 अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में सपरिवार आमंत्रित किया.

Ravan Dahan 2025: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शनिवार को पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी (मोरहाबादी) एवं श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति (अरगोड़ा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 2 अक्टूबर 2025 को रांची के मोरहाबादी मैदान एवं अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने दीं शुभकामनाएं


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजयादशमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारे और सामूहिक उत्सव का भी प्रतीक है. ऐसे अवसर समाज में समरसता, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोजकों को उत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें: Coal India New Chairman: कौन हैं बी साईराम? कोल इंडिया के बने नए चेयरमैन

मौके पर ये थे मौजूद


पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी (मोरहाबादी) के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव राजेश मेहरा, वरीय उपाध्यक्ष रणदीप आनंद एवं श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद साहू, वरीय उपाध्यक्ष पंचानंद कुमार, कंचन साहू और रवि साहू इस अवसर पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन के खिलाफ सड़क पर उतरे आदिवासी, रांची के अनगड़ा में किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ऐसे चुटकी में निबट जाएगा मामला, बस करना है ये काम

ये भी पढ़ें: झारखंड में कल कैसा रहेगा मौसम? 24 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन : राजधानी और जयनगर एक्सप्रेस समेत 41 ट्रेनें प्रभावित, 12 को रेलवे ने किया रद्द

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel