Tribal Protest: अनगड़ा (रांची), जितेन्द्र कुमार-कुड़मी समाज की ओर से आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के खिलाफ शनिवार को आदिवासी संगठनों में काफी आक्रोश दिखा. इस मामले को लेकर रांची जिले के जोन्हा क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पातर, भीम सिंह मुंडा, विषम शाही, चारी उरांव, राजू उरांव आदि ने किया. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज के हक और अधिकार छीनने के लिए साजिश रची जा रही है. इसे कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे.
आदिवासी समाज करेगा मुखर विरोध
आदिवासी नेताओं ने कहा कि कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव का आदिवासी समाज मुखर विरोध करेगा. कुड़मी समाज आदिवासियों से पूरी तरह अलग है. वह आदिवासियों की जमीन, आरक्षण, नौकरी और राजनीतिक अधिकार पर कब्जा करने के लिए अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध होना चाहता है. हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ऐसे चुटकी में निबट जाएगा मामला, बस करना है ये काम
विरोध प्रदर्शन में ये थे शामिल
आदिवासियों के इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर गणेश बेदिया, भगत सिंह भोगता, अमित सिंह मुंडा, सुभाष बेदिया, सुभाष पातर, सुकरा उरांव, योगेन पातर, विशू उरांव, दिनेश महली, प्रदीप बेदिया, दिवाकर बेदिया, संजय मुंडा, मोचीराम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कल कैसा रहेगा मौसम? 24 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन की वजह से धनबाद मंडल की 33 ट्रेनें प्रभावित, राजधानी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेन रद्द
ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan : रेल टेका आंदोलन का दिखने लगा असर, कई ट्रेनों को रोका गया, पटरी पर उतरे कुड़मी समाज के लोग

