RINPAS 100 Year Celebration: रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकियाट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) के 100 वर्ष पूरे होने पर आज गुरुवार को भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. साथ ही समारोह के विशिष्ठ अतिथि मंत्री इरफान अंसारी और रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी पहुंचे हैं.
खास तौफा देकर किया गया स्वागत
रिनपास परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी अतिथियों का पारंपरिक गीत-संगीत के साथ भव्य स्वागत किया गया.

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अंगवस्त्र, पौधा, स्मृति चिन्ह और रिनपास के मरीजों द्वारा बनायी गयी सप्रेम भेंट देकर सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का स्वागत किया. सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
रिनपास का इतिहास
रिनपास की स्थापना का इतिहास 1795 से है. इसकी स्थापना बिहार के मुंगेर शहर में “लूनैटिक असायलम” (मानसिक अस्पताल) के रूप में हुई. इसे 1821 में पटना कॉलेजिएट में स्थानांतरित किया गया. इसके बाद संस्थान को अप्रैल 1925 में नामकुम होते हुए वर्तमान स्थान कांके में स्थानांतरित किया गया. उस वक्त इसका नाम इंडियन मेंटल हॉस्पिटल रखा गया था. आज 4 सितंबर को कांके में रिनपास के 100 साल पूरे हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें
कांके में रिनपास के 100 वर्षों का गौरवशाली इतिहास, जानिए कैसे शुरू हुआ था सफर
Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

