22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

Encounter News: पलामू जिले के केदल जंगल में कल बुधवार की देर रात पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये हैं. जबकि एक जवान घायल है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Encounter News | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू जिले के मनातू थाना अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान कल बुधवार की देर रात पुलिस व TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस के दो जवान सुनील राम व संतन मेहता शहीद हो गये हैं. वहीं एक अन्य जवान रोहित कुमार घायल है. घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है, लेकिन फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग

Image 31
घायल जवान रोहित कुमार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू की केदल जंगल में नक्सली जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के पहुंचते ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसी बीच मुठभेड़ की घटना में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये और एक घायल है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ नक्सलियों के घायल व मारे जाने की सूचना है, लेकिन शव नहीं मिल पाया है. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घायल जवान MMCH में भर्ती

मुठभेड़ में घायल जवान रोहित को MMCH में भर्ती कराया गया है. उनके जांघ के नीचे गोली लगी थी. ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दिया गया है. डॉ सुशील पांडेय व डॉ प्रवीण सिद्धार्थ की देखरेख में जवान का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी रीष्मा रमेशन भी घायल को देखने अस्पताल पहुंची है. घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर अभियान को किया तेज कर दिया है. पलामू एसपी घटना की पल-पल की जानकारी ले रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने शहीद जवानों के प्रति शोक जताया है.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग खासमहाल जमीन घोटाले में विनय चौबे से पूछताछ शुरू, एसीबी को सहयोग नहीं कर रहे निलंबित IAS

करम पूजा के दौरान कुड़ू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, हाथापायी और पथराव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

राजमहल एसिड अटैक केस की जांच कर दो हफ्ते में दें रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट का झालसा सदस्य सचिव को निर्देश

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel