10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करम पूजा के दौरान कुड़ू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, हाथापायी और पथराव, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Karam Puja 2025: करमा पूजा के दिन लोहरदगा जिले के कुड़ू में एक समुदाय विशेष के लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. जनजातीय समुदाय के लोग करम डाली काटकर इमली पेड़ की परिक्रमा करने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. दोनों पक्षों के बात हाथापायी हुई. सीओ ने पुलिस को मोर्चा संभालने का आदेश दिया. पुलिस वालों ने दोनों पक्षों को अलग किया.

Karam Puja 2025| कुड़ू (लोहरदगा), अमित राज : करम पूजा के दिन लोहरदगा जिले के कुड़ू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. करम डाली की कटाई के बाद वापस बरटोली अखड़ा लौट रही टोली ने इमली पेड़ की परिक्रमा करने पहुंचे, तो एक समुदाय विशेष के लोगों ने वहां पथराव कर दिया. हाथापायी शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी संतोष उरांव और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता ही गया.

दोबा बरटोली गांव में शुरू कर दिया पथराव

कुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली गांव में प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. दोबा बरटोली के लोग सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए करम डाली की कटाई करने के बाद बरटोली अखड़ा लौट रहे थे . इसी बीच दोबा बरटोली गांव में धार्मिक परंपराओं के अनुसार इमली पेड़ की परिक्रमा करने के लिए लोग जुटे. इस विवादित स्थल पर दूसरे पक्ष ने पथराव और हाथापायी शुरू कर दी.

अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने मामले को संभाला

मौके पर मौजूद सीओ संतोष उरांव और थाना प्रभारी मनोज कुमार के काफी समझाने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ, तो सीओ ने पुलिस बल को मोर्चा संभालने के आदेश दिये. पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया. सीओ संतोष उरांव ने बताया कि शांति समिति की बैठक में तय किया गया था कि दोबा बरटोली गांव में यथास्थिति बनी रहेगी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Karam Puja 2025: हाथापायी, हल्की झड़प हुई- सीओ

उन्होंने कहा कि करम डाली लेकर लौट रहे आमजनों के साथ हाथापायी और हल्की झड़प हुई है. प्रशासन पूरे मामले में निगरानी कर रहा है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व से विवादित स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. करम डाली लेकर लौट रहे ग्रामीण अपनी जनजातीय परंपरा का निर्वहन कर रहे थे.

असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

इसी बीच, असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया. पुलिस पूरे मामले की निगरानी कर रही है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार आरोपियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की निगरानी कर रही है. घटना के बाद एक समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर : सोनारी वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े डाका, दुकान मालिक को बट से मारकर किया घायल, गोली भी चली

3 सितंबर को झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार घूस लेते 2 कर्मचारी गिरफ्तार

करमा के दिन सिमडेगा में हो गया हादसा, नाबालिग की मौत, 2 घायल, 9वीं का छात्र चला रहा था कार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel