Advertisement
रांची : केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीएम नहीं होंगे शामिल
रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) का दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीयूजे के चांसलर जस्टिस वीएन खरे व विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु उपस्थित रहेंगे. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह में शामिल […]
रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) का दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीयूजे के चांसलर जस्टिस वीएन खरे व विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु उपस्थित रहेंगे. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने निजी कारणों से अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
श्री निशंक ने उस हफ्ते देश के विभिन्न हिस्सों में निर्धारित चार कार्यक्रमको भी स्थगित कर दिया है, जबकि मुख्यमंत्री श्री सोरेन 28 फरवरी को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे.
विवि के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में अपराह्न 4.40 बजे से साढ़े पांच बजे तक होगा. समारोह में सत्र 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016 और 2017 बैच के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इसमें 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा, जिसमें 63 से अधिक छात्राएं शामिल हैं. समारोह में शामिल होने के लिए अब तक 650 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. चेरी मनातू परिसर में समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
स्कूल बिल्डिंग भवन (एकेडमिक ब्लॉक) के बाहरी हिस्से का रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विवि के साथ-साथ गांव के लोग भी काफी उत्साहित हैं. इधर, विवि परीक्षा विभाग ने 27 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे से समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को नये परिसर में रिहर्सल के लिए बुलाया गया है. रिहर्सल दिन के 11 बजे तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement