Advertisement
रांची : सचिवालय में थमा कामकाज सबकी नजर नयी सरकार पर
पूरे दिन होती रही चर्चा, कौन होगा डिप्टी सीएम-कौन मंत्री रांची : झारखंड सचिवालय में सबकी नजर नयी सरकार की ओर है. छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अफसर तक नयी सरकार व मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पूरे दिन चर्चा करते रहे. कौन होगा डिप्टी सीएम व कौन-कौन बनेंगे मंत्री, इस पर पूरे दिन चर्चा […]
पूरे दिन होती रही चर्चा, कौन होगा डिप्टी सीएम-कौन मंत्री
रांची : झारखंड सचिवालय में सबकी नजर नयी सरकार की ओर है. छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अफसर तक नयी सरकार व मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पूरे दिन चर्चा करते रहे. कौन होगा डिप्टी सीएम व कौन-कौन बनेंगे मंत्री, इस पर पूरे दिन चर्चा होती रही. विभागों में कामकाज नहीं के बराबर हुआ. विभागों में उपस्थिति भी सामान्य दिनों की तुलना में कम रही. बताया गया कि साल के अंतिम सप्ताह होने के कारण कई कर्मियों ने छुट्टी ले रखी थी.
अभियंत्रण विभागों में गर्म रहा माहौल : अभियंत्रण विभागों खास कर पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग आदि विभागों में माहौल गर्म रहा. इंजीनियरों के बीच भी उनके विभाग का मंत्री कौन बनेंगे, इस पर गॉशिप होता रहा. बड़े पदों पर बैठे अभियंता भी स्थिति का पता करते रहे. यह जानकारी लेते रहे कि उनके विभाग के मंत्री कौन बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement