14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गुजरात के विद्यालयों में भी लागू होगा उड़ान कार्यक्रम

गुजरात की 15 सदस्यीय टीम ने झारखंड का तीन दिवसीय दौरा पूरा किया शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व जेसीइआरटी निदेशक से मिले टीम के सदस्य रांची : झारखंड के विद्यालयों में छात्राओं को जागरूक करने को लेकर चलाया जानेवाला कार्यक्रम उड़ान गुजरात के स्कूलों में भी लागू किया जायेगा. जेसीइआरटी गुजरात के निदेशक टीएस […]

गुजरात की 15 सदस्यीय टीम ने झारखंड का तीन दिवसीय दौरा पूरा किया
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व जेसीइआरटी निदेशक से मिले टीम के सदस्य
रांची : झारखंड के विद्यालयों में छात्राओं को जागरूक करने को लेकर चलाया जानेवाला कार्यक्रम उड़ान गुजरात के स्कूलों में भी लागू किया जायेगा. जेसीइआरटी गुजरात के निदेशक टीएस जोशी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम कार्यक्रम का जानकारी लेने झारखंड आयी थी. टीम का तीन दिवसीय दौरा गुरुवार को पूरा हुआ. टीम के सदस्यों ने रांची, जमशेदपुर व हजारीबाग के लगभग आधा दर्जन स्कूलों का दौरा किया. सदस्यों ने छात्राओं से बात की.
उड़ान कार्यक्रम में छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाती है. छात्राओं को बाल विवाह रोकने को लेकर भी जागरूक किया जाता है. टीम के सदस्यों ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह व जेसीइआरटी के निदेशक उमाशंकर सिंह से भी मुलाकात की. सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम से छात्राओं में काफी जागरूकता आयी है. इसे गुजरात के विद्यालयों में भी लागू किया जायेगा.
टीम ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय साकची, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेड़ो समेत अन्य विद्यालयों का दौरा किया और कार्यक्रम संचालन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षकों से भी सदस्यों ने बातचीत की. उल्लेखनीय है कि उड़ान कार्यक्रम फिलहाल राज्य के हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालयों में चलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें