Advertisement
झारखंड के कई जिलों में 10-10 घंटे लोड शेडिंग
रांची : झारखंड में बिजली की लचर आपूर्ति से जनता परेशान है. डीवीसी कमांड एरिया के जिलों को छोड़ कर 11 जिलों में 10-10 घंटे तक की लोड शेडिंग हो रही है. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है. उद्योग व व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता […]
रांची : झारखंड में बिजली की लचर आपूर्ति से जनता परेशान है. डीवीसी कमांड एरिया के जिलों को छोड़ कर 11 जिलों में 10-10 घंटे तक की लोड शेडिंग हो रही है.
इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है. उद्योग व व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता नहीं होना बताया जा रहा है. कोयले की कमी से टीवीएनएल की एक यूनिट बंद हो गयी है. इस कारण 170 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन हो रहा है. सिर्फ यूनिट नंबर दो से 206 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.
वहीं, आधुनिक पावर प्लांट की एक यूनिट भी तकनीकी खराबी के कारण बंद है. इस कारण 80 मेगावाट कम बिजली मिल रही है. आधुनिक की दूसरी यूनिट से 103 मेगावाट बिजली मिल रही है. बिजली संकट को देखते हुए पानी के कारण बंद सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट को भी 12 दिसंबर की शाम दो घंटे (छह से आठ बजे) के लिए चालू किया गया .
इससे 102 मेगावाट बिजली मिल रही है. रात आठ बजे के बाद इसे नहीं चलाया जा सकता. राज्य में डीवीसी कमांड एरिया को छोड़कर 1200 से 1250 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है. पर उत्पादन 1000 से 1100 मेगावाट बिजली ही हो पा रही है. पूरे राज्य में 220 से 300 मेगावाट बिजली की कमी की भरपाई लोड शेडिंग कर पूरी की जा रही है.
हालांकि शाम छह बजे के बाद से 170 मेगावाट की लोड शेडिंग की जा रही थी. डीवीसी कमांड एरिया के जिलों हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, मुसाबनी(जमशेदपुर) में भी मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है. इन जिलों में भी बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं.
70 मेगावाट अतिरिक्त बिजली ली गयी
वितरण निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली की कमी को देखते हुए पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त 70 मेगावाट बिजली 12 दिसंबर से खरीदने का निर्णय लिया गया है. लगभग 3.20 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जायेगी. 12 दिसंबर की शाम से बिजली आपूर्ति ठीक होने का अनुमान है. दूसरी ओर नामकुम ग्रिड के एक पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण भी पूरी क्षमता से बिजली का संचरण नहीं हो पा रहा है. इस कारण भी रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, पलामू और गढ़वा को कम बिजली मिल रही है.
बिजली की स्थिति पर प्रभात खबर ने लगभग 11 जिलों का सैंपल रिपोर्ट लिया है. हजारीबाग : यहां 210 मेगावाट की जगह 110 मेगावाट बिजली मिल रही है. यहां ढाई से आठ घंटे तक की लोड शेडिंग हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement