Advertisement
संविधान सम्मान यात्रा पहुंची रांची, आज यात्रा एचइसी के नगड़ी क्षेत्र और भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचेगी
रांची : संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ आयोजित संविधान सम्मान यात्रा रविवार को रामगढ़ अौर बड़कागढ़ (हजारीबाग) होते हुए रांची पहुंची. जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) के तत्वावधान में देश भर में आयोजित इस यात्रा में शामिल लोगों ने पुरूलिया रोड स्थित फादर कामिल बुल्के सभागार में यात्रा के उद्देश्यों व अनुभवों […]
रांची : संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ आयोजित संविधान सम्मान यात्रा रविवार को रामगढ़ अौर बड़कागढ़ (हजारीबाग) होते हुए रांची पहुंची. जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) के तत्वावधान में देश भर में आयोजित इस यात्रा में शामिल लोगों ने पुरूलिया रोड स्थित फादर कामिल बुल्के सभागार में यात्रा के उद्देश्यों व अनुभवों को साझा किया. सोमवार को यात्रा एचइसी के नगड़ी क्षेत्र अौर भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचेगी. रात में लोग अोड़िशा के लिए निकल जायेंगे.
एनएपीएम के झारखंड समन्वयक बसंत हेतमसरिया ने बताया कि हमलोगों ने रामगढ़ में भूख से मरने वाले चितामन मल्हार की बस्ती का दौरा किया. चितामन मल्हार की मृत्यु के बाद भी अभी तक बस्ती के गरीब तबके के सिर्फ 15 लोगों को ही राशन कार्ड मिला है. बड़ी संख्या में अभी भी लोग राशन कार्ड या राशन से वंचित हैं. वहां शौचालय, बिजली या पानी की भी व्यवस्था नहीं है.
सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हजारीबाग के बड़कागढ़ में जिन लोगों की जमीन सरकार ने नहीं ली है, उनकी जमीनें भी कोयला के डस्ट से काली हो गयी है. वह इलाका झारखंड का धान का कटोरा है. अगर समाधान नहीं निकला, तो वह क्षेत्र भी बर्बाद हो जायेगा. कार्यक्रम में कुमार वरुण, आलोका अौर शंभु महतो ने झारखंड की स्थिति के बारे में अपने विचार रखे. पीपी वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी उपस्थित थे.
दो अक्तूबर को गुजरात के दांडी से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि यह यात्रा दो अक्तूबर को गुजरात के दांडी से शुरू हुई थी. 65 दिन में 26 राज्यों का दौरा करते हुए यह यात्रा 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर दिल्ली में समाप्त होगी. यात्रा में पुणे से सुनीति एस्सर, मदुरई से गैब्रिएला डीट्रिच, हैदराबाद से मीरा, कोलकाता से अमिताभ मित्रा, राजेंद्र रवि, भूपेंद्र सिंह रावत, सुनीता रानी, आर्यमान, आर्यन, अमन, अक्षित, अभिषेक, इकबाल, जैनब अफरोज, रोहित, पीपी वर्मा, डॉ लियो सिंह सहित अन्य शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement