23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….चेन छीनने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

फोटो फाइल 5आर-एन-गिरफ्तार उचक्के के साथ पुलिस अधिकारी.रामगढ़. पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संंबंध में रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार ने रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गत कुछ दिनों […]

फोटो फाइल 5आर-एन-गिरफ्तार उचक्के के साथ पुलिस अधिकारी.रामगढ़. पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संंबंध में रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार ने रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गत कुछ दिनों से रामगढ़ जिला में महिलाओं के गले से चेन छीनने की घटना काफी बढ़ गयी थी. रामगढ़ एसपी ने एक टीम का गठन कर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. जांच के दौरान पता चला कि बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की घटना हुई थी. यह सूचना मिलने पर छापामारी दल द्वारा बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की गयी. एनएच 23 पर बोकारो से आने वालों पर नजर रखा जाने लगा. इसी क्रम में चितरपुर बस स्टैंड के समक्ष संदिग्ध अवस्था में घूमते एक व्यक्ति पकड़ाया. उसने अपना नाम इमामुल अंसारी (पिता ताजुद्दीन अंसारी), मोहनडीह, थाना पिंडराजोरा जिला बोकारो बताया. उसका एक साथी मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार इमामुल अंसारी के विरुद्ध बोकारो जिला के सेक्टर चार थान, बालीडीह थान, आइइएल थाना में आर्म्स एक्ट, चैन छिनतई, व मोटर साइकिल चोरी के मामले दर्ज हैं. उसका कार्य क्षेत्र धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, हजारीबाग व बंगाल का पुरुलिया जिला है. छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी राजेश मंडल व सअनि तिलक बहादुर समेत पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें