समाचार का फोटो फाइल 5पीटीआर में प्रभात फेरी में शामिल जेएसपीएल के अधिकारी व अन्य, 5पीटीआर-डी में पौधरोपण करते बीडीओ व अन्यपतरातू.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पतरातू क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिंदल कम्युनिटी कॉलेज (जिटस) से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया गया. इस दौरान वृक्ष धरती का गहना है धरती को बचाना है, हमने मन में ठाना है पर्यावरण को बचाना है का नारा दिया गया. प्रभात फेरी के बाद झारखंड के बिजनेस हेड हरविंद्र सिंह, इलेक्ट्रिकल हेड व प्रभारी प्लांट हेड राजीव शर्मा, एचआर हेड संजय सिन्हा, पीएंडए हेड भूषण ए सिंह, अध्यक्ष के तकनीकी सहायक अंशु रैना, सिविल एचओडी एसएन झा, डब्लूआरएम के संजय सिन्हा, बार मिल हेड राजीव रंजन, अरविंद कुमार, प्रोजेक्ट हेड महेश सिंह, आरपी सिन्हा, आरपी पाढ़ी, आरडी शर्मा, सुधीर कुमार, वीएन सिंह, प्रभुनाथ त्रिपाठी व ज्ञानेश्वर सिंह ने पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ रितेश जायसवाल, रेंजर राजेश कुमार, फॉरेस्टर संजय कुमार, बीएओ अक्षयवर प्रसाद सिंह, बीपीओ प्रदीप राम, सीआइ शिबू उरांव, जयपाल ओडि़या, दीपक कुमार, मंजु रविदास, सुरेंद्र भगत, भुनेश्वर गोप व इंद्रनाथ साव उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश
समाचार का फोटो फाइल 5पीटीआर में प्रभात फेरी में शामिल जेएसपीएल के अधिकारी व अन्य, 5पीटीआर-डी में पौधरोपण करते बीडीओ व अन्यपतरातू.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पतरातू क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिंदल कम्युनिटी कॉलेज (जिटस) से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के माध्यम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement