26 कुजू बी : घटना के बाद जायजा लेने पहुंचे उप मुखिया.कई घरों के एसबेस्टस शीट टूटेप्रभावितों से मिले उपमुखिया, अधिकारियों को दी जानकारीकुजू. मंगलवार को तेज आंधी व ओला गिरने से एसबेस्टस शीट टूटने के साथ-साथ करीब एक दर्जन घरों के एसबेस्टस शीट उड़ गये. भुक्तभोगियों में आदिम जनजाति बिरहोर व हरिजन परिवार के लोग शामिल हैं. घर की छत उड़ने से ये परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये हैं. जानकारी मिलने पर उप मुखिया पे्रमचंद्र मुंडा प्रभावितों से मिले. इसकी जानकारी एसडीओ रामगढ़ केके राजहंस व मांडू बीडीओ जयकुमार राम को दी. घटना मांडू प्रखंड के करमा दक्षिणी पंचायत स्थित सुगीया गांव की है. आंधी से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. प्रभावित परिवारों ने उप मुखिया को बताया कि सरकार द्वारा कुछ बिरहोरों को इंदिरा आवास दिया गया है. लेकिन स्टीमेट राशि कम होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिस वजह से ये परिवार अपने से एसबेस्टस शीट लगा कर रह रहे थे. बाद में कर्मचारी ने बुधवार को गांव आकर घटना की जानकारी लेने का आश्वासन दिया.ये हुए प्रभावित : मुन्ना बिरहोर, श्रवण बिरहोर, छोटन बिरहोर, अवधेश बिरहोर, सोनिया बिरहोरिन, किशोर बिरहोर, अशोक बिरहोर, तुलेश्वर नायक, विनोद नायक, चिंता देवी, कौलेश्वर नायक .बाल-बाल बची आशा बिरहोरिनमुन्ना बिरहोरिन की 10 वर्षीय पुत्री आशा बिरहोरिन ने बताया कि उसकी मां पारो देवी मायके गयी है. जबकि पिता काम करने गये हुए थे. वह घर में अकेले थी. अचानक तेज आंधी से घर का एसबेस्टस शीट टूट कर गिर गया. वह जान बचा कर बाहर भागी.
BREAKING NEWS
आंधी में दर्जन भर बिरहोरों के घर की छत उड़ी
26 कुजू बी : घटना के बाद जायजा लेने पहुंचे उप मुखिया.कई घरों के एसबेस्टस शीट टूटेप्रभावितों से मिले उपमुखिया, अधिकारियों को दी जानकारीकुजू. मंगलवार को तेज आंधी व ओला गिरने से एसबेस्टस शीट टूटने के साथ-साथ करीब एक दर्जन घरों के एसबेस्टस शीट उड़ गये. भुक्तभोगियों में आदिम जनजाति बिरहोर व हरिजन परिवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement