10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षो से जमे सुरक्षाकर्मियों का होगा तबादला

मुख्यालय ने मांगी है सूची जून के प्रथम सप्ताह से होने लगेगा तबादला. उरीमारी : लगातार पांच वर्षो से अधिक समय से सीसीएल के एक क्षेत्र में जमे सुरक्षा कर्मियों का तबादला करने का मन सीसीएल प्रबंधन बना चुका है. इस बाबत सीसीएल के सुरक्षा प्रमुख ने 14 मई को सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों के […]

मुख्यालय ने मांगी है सूची
जून के प्रथम सप्ताह से होने लगेगा तबादला.
उरीमारी : लगातार पांच वर्षो से अधिक समय से सीसीएल के एक क्षेत्र में जमे सुरक्षा कर्मियों का तबादला करने का मन सीसीएल प्रबंधन बना चुका है. इस बाबत सीसीएल के सुरक्षा प्रमुख ने 14 मई को सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों के मुख्य महाप्रबंधक व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर ऐसे सुरक्षाकर्मियों की सूची मांगी है.
बताया गया कि सूची आने के बाद जून के पहले सप्ताह से ऐसे सुरक्षाकर्मियों का तबादला, जो बीते पांच वर्ष से एक ही क्षेत्र में जमे हैं, दूसरे क्षेत्र (एरिया) में किया जायेगा. बताया गया कि ऐसा प्रबंधन द्वारा कार्य में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है. दूसरे क्षेत्र में तबादला करने के बाद सुरक्षाकर्मियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी.
सीसीएल में सुरक्षा का कार्य भी सही तरीके से हो सकेगा. विजिलेंस ने भी इस बाबत सुरक्षा विभाग को पत्र लिख कर ऐसे तबादले तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया था.
दो साल नौकरी बचे लोगों का नहीं होगा तबादला : मिली जानकारी के अनुसार, जिन सुरक्षा कर्मियों की नौकरी दो वर्ष से कम है, उनका तबादला नहीं होगा. बताया गया कि उन्हें क्षेत्र में ही परियोजना स्तर पर तबादला कर पदस्थापित रखा जायेगा.
बताया गया कि जिनकी नौकरी एक क्षेत्र में पांच वर्ष हो चुकी है व उनके बच्चे मैट्रिक या प्लस टू का फाइनल एक्जाम देने वाले हैं, उन्हें पदस्थापित क्षेत्र के बगल वाले क्षेत्र में पदस्थापित करने पर विचार किया जायेगा. बताया गया कि सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में 1637 सुरक्षा कर्मी हैं. इसमें से चार क्षेत्र पिपरवार, डकरा एनके, ढोरी व करगली में सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआइएसएफ के हाथ में है.
प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अरगड्डा क्षेत्र में एक सुरक्षाकर्मी वर्ष 1982 (33 वर्ष) से एक ही स्थान पर पदस्थापित है. ऐसे में दूसरे क्षेत्र में पदस्थापना का एक मात्र रास्ता बचता है. सीसीएल सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूची आने के तत्काल बाद पदस्थापना शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें