आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भजन संध्या का आयोजन
झुमरीतिलैया : स्थानीय रोटरी भवन में आर्ट ऑफ लिविंग ने भजन संध्या का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्री रविशंकर की तसवीर के समक्ष दीप जला कर किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि भजन संध्या से तन व मन दोनों स्वस्थ होते है. साथ ही ईश्वर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है.
कार्यक्रम में बतौर गायक रवि दाहिमा, ममता चौधरी, धीरेंद्र मिश्रा, रेखचंद जैन, पदमावती सिंह, अजीत आजाद उपस्थित थे. तेरे नाम के सिवा कुछ भी याद नहीं गुरु जी, ओ कान्हा अब तो सुना दे मुरली तान, जिसके मन मे राम बसे है, उसका क्या कहना, गुरु-गुरु जय जय गोपाल जय जय, गोपाला राधा को श्याम, राधा को ही श्याम व दुर्गे नंदनी काली रूपणी जगदबें मां के भजनों पर श्रद्धालु झुमते रहें. मौके पर रो. कुमार पुजारा, गोपाल सर्राफ, जय कुमार गंगवाल, मुरारी बड़गवे, सुरेश जैन, ज्योति पुजारा, ज्योति झा, रीतू सेठ समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. संचालन रागनी बड़गवेने किया.