23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

स्कूल को रचनात्मकता एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्लोबल स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया है

कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. स्कूल को रचनात्मकता एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्लोबल स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ एडुप्रेन्योर (शिक्षा उद्यमी) के रूप में सम्मान प्रदान किया गया है. उल्लेखनीय है कि एडुप्रेन्योर पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं शिक्षा को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के लिए नये तरीके और तकनीक विकसित करने ले लिए दिया जाता है. नयी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जॉर्जिया के राजदूत वख्तांग जोशविली द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने ग्रहण किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में कनाडा, जॉर्जिया, वियतनाम, पोलैंड, जापान सहित कुल 25 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस उपलब्धि पर प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त कर वे अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विद्यालय भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नवीन एवं रचनात्मक प्रयोग करता रहेगा. निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि यह सम्मान शिक्षकों और छात्रों के सतत प्रयासों का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel