23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश डाउन, सभी 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : जीए मीर

Bengal Chunav 2026: जीए मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर से लेकर मुंबई तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एकजुट रख सकती है. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस जीरो पर है. यह कोई शर्म की बात नहीं है. हालांकि, बंगाल चुनाव 2026 में पार्टी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तभी आगे की नर्सरी तैयार होगी. पूरी ताकत से बंगाल में चुनाव लड़ेंगे.

Bengal Chunav 2026| आसनसोल (पश्चिम बंगाल), संतोष कुमार : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश डाउन हो गया है. कैडर कमजोर हुआ है. इसने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. आसनसोल कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से रविवार को बर्नपुर मिड-टाउन क्लब में आयोजित बीएलए-2 कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

एक साल में कांग्रेस का कैडर हुआ कमजोर – जीए मीर

आसनसोल में गुलाम अहमद मीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पिछले एक साल में जोश की कमी देखी गयी है. जहां भी गठबंधन हुआ है, वहां कैडर कमजोर पड़ा है. कार्यकर्ताओं में दिन-प्रतिदिन उत्साह की कमी आयी है. उनमें राष्ट्रीयता का भाव भी खत्म होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश जितने रंगों में बंटेगा, एकता कमजोर होती जायेगी.

कांग्रेस में देश को एकजुट करने की क्षमता – गुलाम अहमद मीर

जीए मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर से लेकर मुंबई तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एकजुट रख सकती है. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस जीरो पर है. यह कोई शर्म की बात नहीं है. हालांकि, बंगाल चुनाव 2026 में पार्टी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तभी आगे की नर्सरी तैयार होगी. पूरी ताकत से बंगाल में चुनाव लड़ेंगे.

Bengal Chunav 2026: बंगाल में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग क्या रिजल्ट देंगे, यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. बंगाल में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी एक एजेंडा तय करती है, दूसरी पार्टी दूसरा एजेंडा तय कर देती है. मीर ने कहा कि कांग्रेस को व्यावहारिक विकल्प के रूप में खड़ा होना होगा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आसनसोल में जिला कमेटी के निर्णय के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस – मीर

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आसनसोल में जिला कमेटी जो तय करेगी, पार्टी उसी रास्ते पर आगे बढ़ेगी. जिला इकाई पर कोई दबाव नहीं होगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार, जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, इंटक नेता हरजीत सिंह और विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे.

तृणमूल सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए काम करती है- मीर

जीए मीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्षेत्र में कई कल-कारखाने थे. हजारों लोगों को उन कल-कारखानों में रोजगार मिलता था. बंगाल से कांग्रेस सरकार के खत्म होने के बाद से कल-कारखाने बंद हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए काम करती है.

कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा – गुलाम

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बंगाल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और एक बार फिर औद्योगीकरण का दौर लौटेगा.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में इस बार होगा ‘भयंकर खेला’, टीएमसी ने एक्स पर ये क्या लिखा

बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हिंदू एकजुट हों, तो बदल जायेंगी परिस्थितियां

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel