10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में इस बार होगा ‘भयंकर खेला’, टीएमसी ने एक्स पर ये क्या लिखा

Bengal Chunav 2026: बंगाल चुनाव 2021 में ‘खेला होबे-खेला होबे’ के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव 2026 से पहले ‘भीषण रोकोम खेला’ यानी भयंकर खेला की चेतावनी दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बाहुबल की इमोजी भी लगायी है. सत्तारूढ़ पार्टी के इस सोशल पोस्ट का मतलब क्या है?

Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे, तो राज्य की राजनीति में उबाल आ गया. एक ओर प्रधानमंत्री के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, तो दूसरी ओर बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की. टीएमसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ‘भयंकर खेला’ की बात कह दी है.

बंगाल में इस बार होगा ‘भयंकर खेला’ – टीएमसी

जी हां. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के एक्स हैंडल पर बांग्ला भाषा में 4 लाइन का पोस्ट किया गया. उसके साथ मसल पावर (बाहुबल) का इमोजी लगाते हुए कहा गया ब्रिंग इट ऑन. टीएमसी ने जो पोस्ट किया है, उस पर लिखा है- आमार माटी सईबो ना, यूपी-बिहार हईबे ना. बांग्ला आमार बांग्ला रइबे, भीषण रकम खेला होबे. हिंदी में इसका अर्थ है- हमारी माटी नहीं सहेगी. यूपी-बिहार नहीं बनेगी. हमारा बंगाल बंगाल ही रहेगा, इस बार ‘भयंकर खेला’ होगा.

पीएम मोदी ने कहा था- बंगाल को जंगलराज से मुक्त करना होगा

शनिवार को प्रधानमंत्री ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से नदिया की जनसभा को संबोधित किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि गंगाजी बिहार से ही बांग्ला पहुंचती है. बिहार से जंगलराज को भाजपा ने दूर किया है. पश्चिम बंगाल को भी जंगलराज से मुक्त करना होगा. भाजपा ने मोदी के इस बयान को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, तो जवाब में तृणमूल ने ये बातें कहीं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Bengal Chunav 2026: बंगाल चुनाव 2021 में वायरल हुआ था – खेला होबे, खेला होबे

वर्ष 2021 के बंगाल चुनाव में वोटिंग से पहले, वोटिंग के दौरान और वोटिंग के जमकर हिंसा हुई थी. चुनाव से पहले तब भी ‘खेला होबे-खेला होबे’ यानी खेल होगा, खेल होगा चर्चा में रहा था. उस समय चुनाव में और चुनाव के बाद बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हुई थी. बंगाल चुनाव 2026 से पहले टीएमसी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से ‘भयंकर खेला’ की बात कही गयी है. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में ‘महाजंगलराज’, 2026 में बनायें डबल इंजन की सरकार, नदिया की जनता से पीएम मोदी की अपील

Video : जय श्री राम के नारे से गूंज रहा बंगाल, पीएम मोदी के दौरे से पहले बच्चे का आया वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा, जी-रामजी के लिए केंद्र पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल में गायब हो गये 58 लाख मतदाता! चुनाव से पहले जारी हुई मसौदा सूची

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel