Table of Contents
Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे, तो राज्य की राजनीति में उबाल आ गया. एक ओर प्रधानमंत्री के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, तो दूसरी ओर बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की. टीएमसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ‘भयंकर खेला’ की बात कह दी है.
बंगाल में इस बार होगा ‘भयंकर खेला’ – टीएमसी
जी हां. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के एक्स हैंडल पर बांग्ला भाषा में 4 लाइन का पोस्ट किया गया. उसके साथ मसल पावर (बाहुबल) का इमोजी लगाते हुए कहा गया ब्रिंग इट ऑन. टीएमसी ने जो पोस्ट किया है, उस पर लिखा है- आमार माटी सईबो ना, यूपी-बिहार हईबे ना. बांग्ला आमार बांग्ला रइबे, भीषण रकम खेला होबे. हिंदी में इसका अर्थ है- हमारी माटी नहीं सहेगी. यूपी-बिहार नहीं बनेगी. हमारा बंगाल बंगाल ही रहेगा, इस बार ‘भयंकर खेला’ होगा.
पीएम मोदी ने कहा था- बंगाल को जंगलराज से मुक्त करना होगा
शनिवार को प्रधानमंत्री ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से नदिया की जनसभा को संबोधित किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि गंगाजी बिहार से ही बांग्ला पहुंचती है. बिहार से जंगलराज को भाजपा ने दूर किया है. पश्चिम बंगाल को भी जंगलराज से मुक्त करना होगा. भाजपा ने मोदी के इस बयान को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, तो जवाब में तृणमूल ने ये बातें कहीं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
Bengal Chunav 2026: बंगाल चुनाव 2021 में वायरल हुआ था – खेला होबे, खेला होबे
वर्ष 2021 के बंगाल चुनाव में वोटिंग से पहले, वोटिंग के दौरान और वोटिंग के जमकर हिंसा हुई थी. चुनाव से पहले तब भी ‘खेला होबे-खेला होबे’ यानी खेल होगा, खेल होगा चर्चा में रहा था. उस समय चुनाव में और चुनाव के बाद बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हुई थी. बंगाल चुनाव 2026 से पहले टीएमसी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से ‘भयंकर खेला’ की बात कही गयी है. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें
बंगाल में ‘महाजंगलराज’, 2026 में बनायें डबल इंजन की सरकार, नदिया की जनता से पीएम मोदी की अपील
Video : जय श्री राम के नारे से गूंज रहा बंगाल, पीएम मोदी के दौरे से पहले बच्चे का आया वीडियो
पश्चिम बंगाल में गायब हो गये 58 लाख मतदाता! चुनाव से पहले जारी हुई मसौदा सूची

