चयनित 32 केंद्रों पर ही धान बेचें किसान: डीसी कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने शनिवार को कोडरमा प्रखंड के चेचाई स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने धान अधिप्राप्ति के कार्यों की जांच की. साथ ही सभी प्रकार के रजिस्टर को बेहतर तरीके से संधारित करने समेत अन्य निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बताया कि जिले के 32 धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से 15 दिसंबर से धान क्रय का कार्य किया जा रहा है. इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2450 रुपये निर्धारित है, जो बाजार मूल्य से अधिक है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के सभी प्रखंडों के 32 धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से 480 किसानों द्वारा 22,112.13 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. जो किसान अपना धान विक्रय करना चाहते हैं, वे जिले के चयनित 32 धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही अपना धान उपलब्ध करायें. धान अधिप्राप्ति के उपरांत आवश्यक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के लगभग एक सप्ताह के अंदर किसानों को एकमुश्त राशि उनके बैंक खातों में सीधे भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

