12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां में कोयला लदा तीन ट्रक जब्त

अवैध कार्य करने वालों के लिए सेफ रोड बना सतगावां-गोविंदपुर मुख्य मार्ग

अवैध कार्य करने वालों के लिए सेफ रोड बना सतगावां-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्टेट जीएसटी की टीम ने की कार्रवाई, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल सतगावां. नासरगंज चौक के समीप शनिवार की सुबह अवैध व ओवरलोड कोयला लदा तीन ट्रक को जब्त किया गया. यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी की टीम ने की. टीम ने कोयला लोड ट्रकों को जब्त कर सतगावां थाना के पास सुरक्षित रखा है. जानकारी के अनुसार, रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी के आगे रजौली में चेक पोस्ट शुरू होने के बाद से अवैध कारोबार करने वालों ने सतगावां-गोविंदपुर मुख्य मार्ग को अपना सेफ रोड बना लिया है. पिछले कुछ माह से इस मार्ग से लगातार अवैध रूप से कोयला, स्टोन चिप्स, बालू लोड हाइवा व ट्रक का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. अधिकतर वाहन बिना चालान के ओवरलोड खनिज लोड कर बिहार में प्रवेश कर जाते हैं. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. इस मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच शनिवार की सुबह स्टेट जीएसटी की टीम ने सतगावां पहुंचकर कोयला लोड तीन ट्रकों को जब्त किया. वाहन में लोड कोयला का न चालान पाया गया है और न ही अन्य वैध कागजात. ऐसे में टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. जब्त वाहनों में बीआर21जीसी- 9301, जेएच11वाई- 6092 व जेएच11यू- 8593 शामिल हैं. तीनों ट्रकों को सतगावां थाना चौक के समीप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel