झुमरीतिलैया. जिले में साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. इस बार साइबर ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से करीब डेढ़ लाख रुपये की खरीदारी कर ली. घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई, जब उसे सामान डिलीवरी का मैसेज आया. घटना को लेकर पीड़ित निशांत कुमार सिंह (पिता सुरेंद्र सिंह, गुमो निवासी) ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में निशांत ने कहा है कि उसके पास एसबीआई व आइसीआइसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के नंबर का उपयोग कर फ्लिफकार्ट व अन्य माध्यम से करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान आर्डर कर दिया गया है, जबकि यह उन्होंने नहीं किया. इस बात की जानकारी मुझे तब हुई, जब मोबाइल पर मैसेज आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

