जाना हाल . अधिकारियों के साथ यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक
कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत, पेयजल एवं पथ से संबंधित यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. झुमरीतिलैया शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने इंटेक वेल के कार्य में तेजी लाने, पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पाइप लाइन बिछाने के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. कोडरमा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत इंटेक वेल, पंप हाउस, पाइप लाइन बिछाने एवं उससे संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने पर भी जोर दिया. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट के नियमित संचालन व घाटी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से करने को कहा. भवन निर्माण निगम को करमा स्थित मेडिकल कॉलेज एवं सदर अस्पताल से संबंधित निर्माण कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

