12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट जॉब से करनी है मोटी कमाई, तो 12वीं के बाद करें ये 5 सर्टिफिकेट कोर्स

High Salary Certificate Courses: डिजिटल के विस्तार के साथ जॉब मार्केट में डिग्रियों से ज्यादा डिमांड स्किल्स की होने लगी है. ऐसे में 12वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्स करके मोटी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं. यहां ऐसे ही हाई सैलरी वाले 5 सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानते हैं.

High Salary Certificate Courses: आज के समय में सिर्फ डिग्री करना ही मोटी कमाई की गारंटी नहीं है. अगर सही समय पर सही स्किल सीख ली जाए, तो 12वीं के बाद भी शानदार जॉब और अच्छी सैलरी पाई जा सकती है. कंपनियां अब उन युवाओं को ज्यादा मौका देती हैं जिनके पास काम करने वाली स्किल हो. यही वजह है कि सर्टिफिकेट कोर्स (High Salary Certificate Courses) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम समय, कम फीस और जल्दी नौकरी. यही इन कोर्स की सबसे बड़ी खासियत है.

High Salary Certificate Courses: स्मार्ट करियर का रास्ता

सर्टिफिकेट कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये सीधे जॉब से जुड़े होते हैं. इनमें थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल सिखाया जाता है. 3 से 12 महीने के अंदर कोर्स पूरा करके स्टूडेंट नौकरी के लिए तैयार हो जाता है. आईटी, डिजिटल, डेटा और टेक सेक्टर में सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों की डिमांड सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि 12वीं के बाद ये कोर्स युवाओं के लिए स्मार्ट करियर ऑप्शन बन गए हैं.

Certificate Course in Data Analytics: डेटा एनालिस्ट कोर्स

डेटा एनालिटिक्स आज की सबसे हॉट स्किल मानी जाती है. हर कंपनी अपने डेटा को समझना चाहती है और इसके लिए डेटा एनालिस्ट की जरूरत होती है. इस कोर्स में Excel, SQL, Power BI और बेसिक Python सिखाई जाती है. 12वीं के बाद यह कोर्स करके फ्रेशर 4 से 8 लाख रुपये सालाना तक कमा सकता है. अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी और भी तेजी से बढ़ती है.

Certificate Course in Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

अगर आपको सोशल मीडिया, कंटेंट और ऑनलाइन प्रमोशन पसंद है, तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बेस्ट है. इस कोर्स में SEO, Social Media Marketing, Google Ads और Content Marketing सिखाया जाता है. आज हर बिजनेस ऑनलाइन होना चाहता है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. 12वीं के बाद इस कोर्स से 3 से 6 लाख रुपये सालाना की शुरुआत हो सकती है.

Certificate Course in Cyber Security: साइबर सिक्योरिटी कोर्स

जैसे जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ रही है, वैसे वैसे साइबर सिक्योरिटी की जरूरत भी बढ़ रही है. इस कोर्स में नेटवर्क सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग और डेटा प्रोटेक्शन सिखाया जाता है. बड़ी कंपनियां और बैंक साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स को मोटी सैलरी देती हैं. शुरुआती सैलरी 5 से 10 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है, जो अनुभव के साथ और बढ़ती है.

Certificate Course in Web Development: वेब डेवलपमेंट कोर्स

वेब डेवलपमेंट एक ऐसा स्किल है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती. इस कोर्स में HTML, CSS, JavaScript और बेसिक फ्रेमवर्क सिखाए जाते हैं. वेब डेवलपर फ्रीलांसिंग के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. 12वीं के बाद यह कोर्स करके 3 से 7 लाख रुपये सालाना तक की जॉब मिल सकती है. स्टार्टअप्स में इसकी खास डिमांड रहती है.

Certificate Course in Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स

क्लाउड कंप्यूटिंग भविष्य की टेक्नोलॉजी है. इस कोर्स में AWS, Azure और Google Cloud जैसे प्लेटफॉर्म सिखाए जाते हैं. बड़ी आईटी कंपनियां क्लाउड एक्सपर्ट्स को हाई पैकेज पर हायर करती हैं. 12वीं के बाद यह कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को 6 से 12 लाख रुपये सालाना तक की जॉब मिल सकती है.

हर स्टूडेंट की रुचि अलग होती है. अगर आपको नंबर और एनालिसिस पसंद है, तो Data Analytics चुनें. अगर क्रिएटिव हैं, तो Digital Marketing सही रहेगा. टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी में रुचि है, तो Cyber Security या Cloud Computing बेहतर ऑप्शन है. सबसे जरूरी बात यह है कि कोर्स के साथ प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट जरूर करें, ताकि जॉब मिलने में आसानी हो.

यह भी पढ़ें: डेटा एंट्री, टाइपिंग और कंप्यूटर कोर्स क्यों हैं जरूरी, जानिए जॉब ऑप्शन से लेकर सैलरी तक की पूरी जानकारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel