Digital Skill: आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान हर जगह जरूरी हो गया है. चाहे आप पढ़ाई कर रहे हों या नौकरी की तैयारी, कंप्यूटर और टाइपिंग की स्किल्स से आपका काम आसान हो जाता है. डेटा एंट्री, टाइपिंग और कंप्यूटर कोर्स आजकल बहुत जरूरी हैं क्योंकि ये डिजिटल स्किल्स (Digital Skill) तेज, सही काम करने और अच्छी नौकरी पाने (जैसे डेटा एंट्री ऑपरेटर, एडमिन असिस्टेंट) और करियर को आगे बढ़ने में मदद करती हैं.
Digital Skill करियर ऑप्शन
आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहते हों या फ्रीलांसिंग करना चाहते हों, तो इन स्किलस (Digital Skill) की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन कोर्सेज का क्या महत्व है, इनके करियर के अवसर क्या हैं.
डेटा एंट्री कोर्स का महत्व (Importance of Data Entry)
डेटा एंट्री कोर्स से आप डेटा को जल्दी और सही तरीके से दर्ज करना सीखते हैं. बैंक, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल और मल्टी नेशनल कंपनियों में डेटा एंट्री ऑपरेटर की बहुत जरूरत होती है. डेटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट जैसी नौकरियों के लिए ये स्किल्स बहुत जरूरी है. आज की दुनिया डेटा ऑपरेटेड है, जहां ये स्किल्स आपको डेटा एनालिस्ट और मैनेजमेंट जैसे हाई पोस्ट तक ले जा सकती हैं. अगर आपके पास डेटा एंट्री स्किलस हैं तो आप घर से भी काम (Work From Home) कर सकते हैं. डेटा एंट्री जॉब की सैलरी शुरूआती 12,000-30,000 तक होती है.
टाइपिंग कोर्स का महत्व (Importance of Typing Course)
टाइपिंग कोर्स से आपकी टाइपिंग स्पीड और ऐक्यूरेसी दोनों बढ़ती है, जिससे आप टाइम मैनेजमेंट करना सीखते हैं. इस कोर्स को सीखने से आपके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना, रिपोर्ट तैयार करना और ई-मेल लिखना आसान हो जाता है. टाइपिंग कोर्स से करियर के काफी अवसर खुल जाते हैं. डेटा एंट्री, ऑफिस असिस्टेंट और कंटेंट राइटर जैसी नौकरियों में टाइपिंग स्पीड बहुत इम्पॉर्टेन्ट होते हैं. टाइपिंग कोर्स के बाद सैलरी आपके स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है, जो शुरूआती 15,000 से 30,000 रुपये तक होती हैं.
कंप्यूटर कोर्स का महत्व (Importance of Computer Courses)
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बेसिक (MS Office, Word, Excel, Internet) की जानकारी मिलती है, जो हर काम के लिए जरूरी है. कंप्यूटर कोर्स से नौकरी पाने में आसानी होती है और प्रोफेशनल काम जल्दी और सही तरीके से कर सकते हैं. यह स्किल आपको डिजिटल दुनिया में अच्छे से काम करने और खुद को मजबूत बनाने में मदद करती है. कंप्यूटर और कोडिंग के कोर्स से आपकी लॉजिकल और प्रॉब्लम-सॉलविंग स्किल्स बढ़ती हैं. आप ईमेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करना सीखते हैं, जिससे आप दूर बैठे लोगों से भी जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े: हेल्थ सेक्टर में करियर का नया रास्ता, करें MBA हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर कोर्स

