21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में मृत मिले सोनू की हुई थी हत्या, खूंटी पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Crime News Khunti: कारो नदी में 18 अगस्त को मृत मिले सोनू की हत्या की गयी थी. इसकी गुत्थी खूंटी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया है कि सोनू की हत्या करके उसके शव को नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ. सोनू मर्डर केस में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी ने अपने जुर्म कुबूल कर लिये हैं.

Crime News Khunti| खूंटी, भूषण कांसी : खूंटी जिले के रनिया थाना के उलिहातू बड़काटोली से 18 अगस्त को कारो नदी से बहते शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान सोनू उरांव के रूप में की गयी है. पुलिस ने कहा है कि सोनू की हत्या की गयी थी. हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचु मुंडा और जगन मुंडा हैं. ये सभी सोटया जरियागढ़ थाना क्षेत्र खूंटी जिला के निवासी हैं.

एसपी बोले- आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया

खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने सोनू की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि सोनू की हत्या तोरपा थाना क्षेत्र के गिडुम गांव के पास मारपीट करने के बाद गला दबाकर की गयी थी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से तोरपा के कुल्डा में कारो नदी के पुल के ऊपर से शव को फेंक दिया था.

इसे भी पढ़ें : सावधान! बदल रहा है झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किये 13 अलर्ट, 3 घंटे में 18 जिलों में वर्षा की चेतावनी

इसे भी पढ़ें : रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां

इसे भी पढ़ें : किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन

पिता की हत्या के शक में मधु मुंडा ने सोनू का मर्डर किया

सोनू 14 अगस्त को अपनी बाइक से सनिका मुंडा के साथ खूंटी गया था. उसी दिन शाम में लौटने के दौरान आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि मधु मुंडा ने पुलिस को बताया कि 5 माह पूर्व उसके पिता का कुआं से शव बरामद हुआ था. उसे शक था कि उनके पिता की हत्या सोनू ने की है. पिता की हत्या के शक में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस टीम ने बाइक, दारू, बीयर की बोतलें बरामद की

हत्याकांड की छानबीन के लिए एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक, दारू और बीयर की बोतलें, 6 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. टीम में पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल अशोक सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुअनि टीनू कुमार, अमरजीत सिंकु, सअनि डोमन टुडू, रमेश भगत और सशस्त्र बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

बोकारो में स्कूल से सटे पेड़ पर वज्रपात, 2 भाग में बंटा वृक्ष, रसोईया मूर्छित

JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित

7 दिन में 61 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel