Babita Kumari Honored By Jharkhand Police: झारखंड पुलिस ने बृहस्पतिवार 21 अगस्त को 26 वर्षीय बबीता कुमारी को सम्मानित किया. वह माल पहाड़िया समुदाय की पहली युवती हैं, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा पास की है. बबीता विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (पीवीटीजी) से आती हैं. दुमका के क्षेत्रीय महानिरीक्षक (आईजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने उन्हें गुलदस्ता, पारंपरिक पोशाक, शॉल और अनूप कुमार बाजपेयी की एक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. यह पुस्तक दुमका की धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक झलक पर केंद्रित है.
बबीता को जेपीएसी में मिली 337वीं रैंक
बबीता ने जेपीएससी परीक्षा में 337वीं रैंक हासिल की है. इस परीक्षा के परिणाम 25 जुलाई को घोषित किये गये थे. आईजी ने कहा कि झारखंड के माल पहाड़िया आदिवासी समुदाय की बेटी बबीता ने जेपीएससी परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह अपने समुदाय की पहली उम्मीदवार हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है.

आईजी बोले- समुदाय के लिए प्रकाश स्तंभ हैं बबीता कुमारी
उन्होंने कहा कि बबीता जैसी लड़कियां अपने समुदाय के लिए प्रकाश स्तंभ हैं. उन्होंने जो सफलता हासिल की है, वह न केवल उनके परिवार को प्रेरित करेगी, बल्कि पूरे माल पहाड़िया समुदाय के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी. उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बबीता बोलीं- समाज के प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगी
बबीता ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि वह शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से अपने समुदाय के उत्थान के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा, ‘हमारे समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधाएं मादक पदार्थों का सेवन और कम उम्र में विवाह हैं. मैं शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इन मुद्दों को सुलझाने और अपने समुदाय के उत्थान का प्रयास करूंगी.’
कार्यक्रम में बबीता की मां भी हुईं शामिल
इस कार्यक्रम में बबीता की मां राखी देवी, दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार सहित अन्य लोग भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें
किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन
झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश
रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात

