16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन

Birsa Pradhanmantri Fasal Bima: झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. यानी अब किसान 31 अगस्त तक फसल बीमा ले सकेंगे. महज 1 रुपया प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. हालांकि, सरायकेला-खरसावां जिले में लक्ष्य से बहुत कम किसानों ने अब तक इसके लिए आवेदन किया है.

Birsa Pradhanmantri Fasal Bima| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : किसानों के लिए खुशखबरी है. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल के लिए बीमा का काम शुरू हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल 2025 में 81,886 किसानों की फसल का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है. 20 अगस्त 2025 तक सिर्फ 3,784 किसानों ने ही फसल बीमा के लिए आवेदन किया है. झारखंड सरकार ने फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है.

11 दिन में 78,102 किसानों का कराना होगा बीमा

अब 11 दिनों में जिला प्रशासन को 78,102 किसानों का बीमा कराना होगा. शेष बचे लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मी तक लगे हुए हैं. लगातार किसानों से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. इस वर्ष बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने का काम 15 जुलाई से शुरू हुआ था.

एक रुपया के टोकन मनी पर फसल बीमा

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मौसम-खरीफ 2025 की योजना के तहत कृषकों को अपनी फसल का बीमा कराने के लिए प्रीमियम राशि के रूप में सिर्फ एक रुपया का ही भुगतान करना है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क बीमा के लिए देय नहीं है. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के किसान इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14447 पर करें फोन

विभाग की ओर से इस योजना के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया गया है. किसान इस पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मौसम-खरीफ 2025 जानकारी ले सकते हैं. सहकारिता पदाधिकारी निर्मल लकड़ा ने खरसावां प्रखंड में किसानों के साथ बैठक करके बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है. उन्होंने बीमा को फसल का सुरक्षा कवच बताया.

20 अगस्त तक फसल बीमा की प्रखंडवार स्थिति

प्रखंडलक्ष्यप्राप्त आवेदन
चांडिल102001046
गम्हरिया8700285
ईचागढ़16100506
खरसावां7200387
कुचाई5936245
कुकडू11700162
नीमडीह7800146
राजनगर8950601
सरायकेला5300406
कुल818863784

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा

झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel