Table of Contents
Hunting Attempt Failed in PTR| लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले 9 शिकारियों को 8 भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों ने अब तक हिरण, जंगली सुअर समेत कई जंगली जानवरों का शिकार किया है. उनके निशाने पर रांची के सिल्ली से लाकर हाल ही में पीटीआर में छोड़े गये बाघ का शिकार करने की भी योजना थी. पीटीआर प्रबंधन टीम ने इस योजना को विफल कर दिया.
सरफुद्दीन मियां बारूद और गंधक की करता था आपूर्ति
गिरफ्तार शिकारियों में लातेहार नावागढ़ के सरफुद्दीन मियां भरठुआ बंदूक में गोली भरने के लिए बारूद और गंधक की आपूर्ति करता था. उसे बारूद व गंधक बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष और प्रजेश कांत जेना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले बेतला नेशनल पार्क में शिकार करने पहुंचे 4 शिकारियों को पकड़ा गया था.
रेंजर उमेश दुबे और अजय कुमार ने अलग-अलग की छापेमारी
रेंजर उमेश कुमार दुबे और अजय कुमार टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन कर अलग-अलग जगह पर छापेमारी अभियान चलाया गया. गिरफ्तार सरफुद्दीन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पीटीआर में शिकारियो को भरठुआ बंदूक के लिए बारूद और सल्फर उपलब्ध कराता था. दूसरे राज्य के अपराधी उसे सामग्री उपलब्ध कराते थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तपेश्वर सिंह को भी सरफुद्दीन ने की बारूद की आपूर्ति
उसने बताया कि गारू के कुई गांव के तपेश्वर सिंह को उसने बारूद की आपूर्ति की है. उसकी निशानदेही पर तपेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जंगली जानवरों का शिकार करता रहा है. उसके साथ कई और लोग हैं, जो शिकार करते हैं. उसने बताया कि 10 साल पहले गारू के चंदवा चट्टान के पास उसने एक बाघ को मारा था.
Hunting Attempt Failed in PTR: गारू से 5 लोग गिरफ्तार, बंदूक, बारूद, गंधक, हड्डियां बरामद
सरफुद्दीन की निशानदेही पर गारू के अजीत सिंह, हरिचरण सिंह, राम सुंदर तुरी, झमन सिंह और कइल भुइयां और छिपादोहर थाना क्षेत्र के जुरूहार के रमन सिंह और पारस सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकारियों पास से 8 भरठुआ बंदूक, 400 ग्राम बारूद, 14 ग्राम गंधक, 5 शीशा लोहे का टुकड़ा और बाघ को फंसाने का 15 फीट का फंदा बरामद हुआ है. साथ ही कई जंगली जानवरों की हड्डियां व भारी मात्रा में मोर पंख बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड की छात्राओं में कॉमिक्स से लैंगिक समानता की समझ विकसित करने की पहल
‘अवैध हथियार सरेंडर करें, नहीं तो होगी कार्रवाई’
अधिकारियों ने बताया कि पीटीआर में झारखंड के अलावा अन्य राज्य से भी अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों के पास हथियार मौजूद हैं. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग, जो अवैध हथियार रखे हैं, वह विभाग को सुपुर्द करें. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
छापेमारी में शामिल थे ये लोग
छापेमारी अभियान में रंजन कुमार, विपिन कुमार, वन रक्षी अमित कुमार, रोहित कुमार, मंजू कुमारी, पंकज कुमार पाठक, चंदन कुमार, आशीष कुमार, निरंजन कुमार, नंदलाल साहू, राहुल दास, लालमनी देवी, रामनिवास, सत्यनारायण कुमार और रजनीश कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार
पुल की मरम्मत में 2 माह की देरी पर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, केक काटकर जताया विरोध
Ration Card News: झारखंड के इस जिले में 50,000 राशन कार्ड धारकों के नाम हटाये गये

