ePaper

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

20 Aug, 2025 6:20 pm
विज्ञापन
Hunting Attempt Failed in PTR Betla Palamu News Jharkhand

बेतला नेशनल पार्क में प्रेस वार्ता करते वन विभाग के अधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

Hunting Attempt Failed in PTR: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के अधिकारियों ने शिकारियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है. 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की योजना पीटीआर में जानवरों का शिकार करने की थी. इनमें से एक ने कहा है कि 10 साल पहले उसने एक बाघ का शिकार किया था.

विज्ञापन

Hunting Attempt Failed in PTR| लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले 9 शिकारियों को 8 भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों ने अब तक हिरण, जंगली सुअर समेत कई जंगली जानवरों का शिकार किया है. उनके निशाने पर रांची के सिल्ली से लाकर हाल ही में पीटीआर में छोड़े गये बाघ का शिकार करने की भी योजना थी. पीटीआर प्रबंधन टीम ने इस योजना को विफल कर दिया.

सरफुद्दीन मियां बारूद और गंधक की करता था आपूर्ति

गिरफ्तार शिकारियों में लातेहार नावागढ़ के सरफुद्दीन मियां भरठुआ बंदूक में गोली भरने के लिए बारूद और गंधक की आपूर्ति करता था. उसे बारूद व गंधक बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष और प्रजेश कांत जेना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले बेतला नेशनल पार्क में शिकार करने पहुंचे 4 शिकारियों को पकड़ा गया था.

रेंजर उमेश दुबे और अजय कुमार ने अलग-अलग की छापेमारी

रेंजर उमेश कुमार दुबे और अजय कुमार टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन कर अलग-अलग जगह पर छापेमारी अभियान चलाया गया. गिरफ्तार सरफुद्दीन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पीटीआर में शिकारियो को भरठुआ बंदूक के लिए बारूद और सल्फर उपलब्ध कराता था. दूसरे राज्य के अपराधी उसे सामग्री उपलब्ध कराते थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तपेश्वर सिंह को भी सरफुद्दीन ने की बारूद की आपूर्ति

उसने बताया कि गारू के कुई गांव के तपेश्वर सिंह को उसने बारूद की आपूर्ति की है. उसकी निशानदेही पर तपेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जंगली जानवरों का शिकार करता रहा है. उसके साथ कई और लोग हैं, जो शिकार करते हैं. उसने बताया कि 10 साल पहले गारू के चंदवा चट्टान के पास उसने एक बाघ को मारा था.

Hunting Attempt Failed in PTR: गारू से 5 लोग गिरफ्तार, बंदूक, बारूद, गंधक, हड्डियां बरामद

सरफुद्दीन की निशानदेही पर गारू के अजीत सिंह, हरिचरण सिंह, राम सुंदर तुरी, झमन सिंह और कइल भुइयां और छिपादोहर थाना क्षेत्र के जुरूहार के रमन सिंह और पारस सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकारियों पास से 8 भरठुआ बंदूक, 400 ग्राम बारूद, 14 ग्राम गंधक, 5 शीशा लोहे का टुकड़ा और बाघ को फंसाने का 15 फीट का फंदा बरामद हुआ है. साथ ही कई जंगली जानवरों की हड्डियां व भारी मात्रा में मोर पंख बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड की छात्राओं में कॉमिक्स से लैंगिक समानता की समझ विकसित करने की पहल

‘अवैध हथियार सरेंडर करें, नहीं तो होगी कार्रवाई’

अधिकारियों ने बताया कि पीटीआर में झारखंड के अलावा अन्य राज्य से भी अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों के पास हथियार मौजूद हैं. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग, जो अवैध हथियार रखे हैं, वह विभाग को सुपुर्द करें. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

छापेमारी में शामिल थे ये लोग

छापेमारी अभियान में रंजन कुमार, विपिन कुमार, वन रक्षी अमित कुमार, रोहित कुमार, मंजू कुमारी, पंकज कुमार पाठक, चंदन कुमार, आशीष कुमार, निरंजन कुमार, नंदलाल साहू, राहुल दास, लालमनी देवी, रामनिवास, सत्यनारायण कुमार और रजनीश कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार

Success Story: पहली बार भूमिज समाज की युवती मोनिका सिंह साहित्य अकादमी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगी कविता पाठ

पुल की मरम्मत में 2 माह की देरी पर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, केक काटकर जताया विरोध

Ration Card News: झारखंड के इस जिले में 50,000 राशन कार्ड धारकों के नाम हटाये गये

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें