21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार

Crime News Bokaro: बोकारो पुलिस ने हीरे की चोरी करने के मामले में बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर और उनकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से हीरा जड़ित सोने की अंगूठी भी बरामद हो गयी है. पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त कर लिया है, जिस पर सवार होकर हीरा जड़ित अंगूठी चोरी कर तनिष्क के शोरूम से अपने घर लौटे थे.

Crime News Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के डिप्टी मैनेजर राज कारण सिंह (34) और उनकी मां नवप्रीत कौर (50) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मां-बेटे को तनिष्ट ज्वेलर्स से हीरा जड़ित सोने की अंगूठी की चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों मां-बेटे ने मिलकर सोमवार की रात अंगूठी की चोरी की थी. अंगूठी की कीमत लगभग एक लाख रुपए है.

मंगलवार को तनिष्क के प्रबंधक ने दर्ज कराया केस

मंगलवार को तनिष्क ज्वेलर्स के प्रबंधक ने मामला सेक्टर-4 थाने में दर्ज कराया. पुलिस ने केस (89/2025) दर्ज कर जांच शुरू की. डिप्टी मैनेजर को उनकी मां के साथ सेक्टर-4 पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से चोरी की गयी अंगूठी (हीरा जड़ित सोने की अंगूठी) बरामद हुई.

हीरा जड़ित सोने की अंगूठी की चोरी में इस्तेमाल बाइक जब्त

इसके साथ ही बोकारो की पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी बाइक (JH09 AT 5456) और अंगूठी को छुपाने के लिए उपयोग किये गये लाल रंग के झूले को जब्त कर लिया. गिरफ्तार राज करण सिंह बीएसएल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टोर में डिप्टी मैनेजर है. पूछताछ के बाद दोनों मां-बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन पुलिस अधिकारियों ने किया मामले का उद्भेदन

मामले का उद्भेदन सिटी डीएसपी के नेतृत्व में सेक्टर-4 के इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रशांत, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक देवानंद मुर्मू, आरक्षी इलियास अंसारी, बबलू गोप, दिलीप कुमार विश्वकर्मा की टीम ने किया.

Crime News Bokaro: 18 अगस्त की रात 8 बजे हुई चोरी की घटना

सेक्टर-4 थाना में बुधवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को बताया कि 18 अगस्त को सेक्टर-4 सिटी सेंटर के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में रात लगभग 8 बजे नवप्रीत कौर राज करण सिंह पहुंचे. ज्वेलरी निकलवाया और देखने लगे. इसी बीच हीरा जड़ित सोने की अंगूठी राज करण सिंह ने पहन ली. फिर मोबाइल पर बात करते-करते बाहर निकल गये. पीछे-पीछे मां नवप्रीत कौर भी निकल गयीं. दोनों बाइक पर सवार होकर सेक्टर 4एफ आवास संख्या 2147 पहुंच गये.

इसे भी पढ़ें : संत जेवियर कॉलेज के KAP सर्वे टीम को सीईओ झारखंड के रवि कुमार ने दिया प्रशिक्षण

सीसीटीवी फुटेज में ग्राहक के रूप में दिखे मां-बेटे

दुकान बंद करने से पहले स्टोर मैनेजर ने डेली रूटीन के तहत सामग्री मिलान की, तो हीरा जड़ित सोने की अंगूठी नहीं मिली. स्टोर मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता चला कि एक मां-बेटे की जोड़ी ग्राहक के रूप में आये थे. वह अपने साथ हीरा जड़ित सोने की अंगूठी लेकर चले गये. इसके बाद तनिष्क के स्टोर मैनेजर ने सेक्टर-4 थाने को इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड की छात्राओं में कॉमिक्स से लैंगिक समानता की समझ विकसित करने की पहल

साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सेक्टर 4एफ स्थित आवास से मां-बेटे को डायमंड रिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. नवप्रीत कौर का स्थायी निवास पंजाब के गुरदासपुर जिले का अचल साहिब है, जबकि पुत्र राजकरण सिंह का स्थायी पता पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित पुलिस लाइन रोड मेथाडिस्ट स्कूल शांति नगर बटाला है. पुलिस को कई अन्य चोरी की जानकारी मिली है, जिसमें एक महिला व पुरुष के जोड़े पर संदेह है. पुलिस उन मामलों की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Success Story: पहली बार भूमिज समाज की युवती मोनिका सिंह साहित्य अकादमी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगी कविता पाठ

पुल की मरम्मत में 2 माह की देरी पर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, केक काटकर जताया विरोध

Ration Card News: झारखंड के इस जिले में 50,000 राशन कार्ड धारकों के नाम हटाये गये

सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने को आदिवासी समूहों आज रांची में निकालेंगे कैंडल मार्च, 23 को राजभवन मार्च

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel