21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने को आदिवासी समूहों आज रांची में निकालेंगे कैंडल मार्च, 23 को राजभवन मार्च

Candle March in Ranchi: गोड्डा में कई बार चुनाव लड़ चुके सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में मौत के बाद आदिवासी समूहों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. आदिवासी समूहों ने 20 अगस्त की शाम रांची में कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया. वहीं, ऐलान किया है कि सूर्या और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए 23 मार्च को राजभवन मार्च किया जायेगा.

Candle March in Ranchi: झारखंड के गोड्डा जिले में समाजसेवी, राजनेता और कथित आपराधिक मामलों में वांछित सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का विरोध जारी है. झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सबसे पहले इसका विरोध किया. सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की सीबीआई जांच या झारखंड के किसी सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की. फिर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने भी सीबीआई जांच की मांग की. अब आदिवासी समूहों ने सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.

निरंजना टोप्पो बोलीं- सूर्या हांसदा की ‘हत्या’ हुई है

आदिवासी समूहों ने राजधानी रांची में बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की अध्यक्ष निरंजना टोप्पो ने आरोप लगाया कि कई राजनीतिक दलों के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्या हंसदा की ‘हत्या’ की गयी है.

साजिश के तहत हुई है सूर्या की हत्या – जय आदिवासी केंद्रीय परिषद

टोप्पो ने दावा किया कि आदिवासी संगठन मुठभेड़ में सूर्य हंसदा की मौत के खिलाफ 20 अगस्त 2025 की शाम रांची में कैंडल मार्च निकालेंगे. संगठन उनके लिए न्याय की मांग करेंगे. निरंजना टोप्पो ने कहा कि सूर्या हांसदा की साजिश के तहत की हत्या की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10 अगस्त को देवघर के नावाडीह से हुई थी गिरफ्तारी

संताल परगना में कई पार्टियों में रह चुके सूर्या हांसदा को 10 अगस्त 2025 को देवघर के नवाडीह गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कथित मुठभेड़ में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ उस समय हुई, जब उसे छिपे हुए हथियार बरामद करने के लिए राहदबदिया पहाड़ियों पर ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने कहा- सूर्या ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की

सूर्या हांसदा ने कथित तौर पर पुलिस से एक हथियार छीना और मौके से भागने की कोशिश की. इतना ही नहीं, उसने और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली भी चलायी. गोड्डा पुलिस ने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूर्या हांसदा की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप को बाज ने खोद डाला

23 को सूर्या हांसदा एनकाउंटर के खिलाफ राजभवन मार्च

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि आदिवासी संगठनों ने सूर्या के लिए न्याय की मांग को लेकर 23 अगस्त को राजभवन तक मार्च निकालने का भी फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें

संत जेवियर कॉलेज के KAP सर्वे टीम को सीईओ झारखंड के रवि कुमार ने दिया प्रशिक्षण

20 अगस्त से अगले 6 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने दिया अपडेट

झारखंड की छात्राओं में कॉमिक्स से लैंगिक समानता की समझ विकसित करने की पहल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel