16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप को बाज ने खोद डाला

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से कमजोर दिल वाले लोग दूर रहें. यह बाज और सांप की जंग है, जिसमें बाज ने सांप को जकड़ रखा है. केले के पौधे पर बने चूजे को खाने आये सांप का बाज ने वो हश्र किया कि सांप किसी काम का न रह गया. सांप की ऐसी हालत होगी, उसने कभी सोची भी नहीं होगी. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: सावधान! कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें. इस वीडियो में एक बाज ने सांप को ऐसा सबक सिखाया है कि किसी का भी कलेजा कांप जाये. बाज के चूजे को खाने आये सांप को बाज ने अपनी चोंच से खोद डाला. केले के पौधे पर बने घोंसले में एक चूजे का शिकार करने के लिए पहुंचे सांप का ऐसा हश्र हुआ, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि केले के पौधे पर बने घोसले में एक चूजा है. बाहर एक सांप है, जो जहरीला प्रतीत हो रहा है.

चूजे के पास सांप को देख क्रोधित हुआ बाज

अपने चूजे के पास सांप को देखकर बाज इतना क्रोधित हुआ कि सांप को अपने शिकंजे में जकड़ लिया. दोनों पैरों से उसका मुंह खोला और सांप के मुंह में जितने दांत थे एक-एक कर तोड़ने शुरू कर दिये. बाज ने बारी-बारी से उसके दांत निकालकर बाहर फेंक दिये.

जहरीले सांप की जीभ तक काटकर फेंक दिया

लाल रंग की उसकी जीभ भी काटकर बाहर फेंक दियटा. इतनी देर तक सांप पूरी तरह से बेबस रहा. एक बार उसने अपना मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन बाज की मजबूत पकड़ और उसकी चोंच की चोट के आगे उसकी एक न चली. बाज लगातार अपने काम में लगा रहा. यानी सांप की दांत और जीभ काटने में जुटा रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एनीमल्स फरवर के अकाउंट से इंस्टा पर पोस्ट हुआ वीडिये

एनीमल्स फरवर के अकाउंट से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किये हैं. किसी ने ‘हर हर महादेव’ लिखा, तो किसी ने फेक वीडियो बताया है. कुछ लोगों ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो बताया है. वीडियो एआई जनरेटेड ही लग रहा है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें

IMD Alert: झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, लिस्ट में कहीं आपका भी जिला तो नहीं

सुप्रीम कोर्ट से बाबूलाल मरांडी को झटका, डीजीपी नियुक्ति मामले पर सुनवाई से किया इनकार, झामुमो ने बोला हमला

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, 21 और 22 अगस्त को झारखंड में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel