Viral Video: सावधान! कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें. इस वीडियो में एक बाज ने सांप को ऐसा सबक सिखाया है कि किसी का भी कलेजा कांप जाये. बाज के चूजे को खाने आये सांप को बाज ने अपनी चोंच से खोद डाला. केले के पौधे पर बने घोंसले में एक चूजे का शिकार करने के लिए पहुंचे सांप का ऐसा हश्र हुआ, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि केले के पौधे पर बने घोसले में एक चूजा है. बाहर एक सांप है, जो जहरीला प्रतीत हो रहा है.
चूजे के पास सांप को देख क्रोधित हुआ बाज
अपने चूजे के पास सांप को देखकर बाज इतना क्रोधित हुआ कि सांप को अपने शिकंजे में जकड़ लिया. दोनों पैरों से उसका मुंह खोला और सांप के मुंह में जितने दांत थे एक-एक कर तोड़ने शुरू कर दिये. बाज ने बारी-बारी से उसके दांत निकालकर बाहर फेंक दिये.
जहरीले सांप की जीभ तक काटकर फेंक दिया
लाल रंग की उसकी जीभ भी काटकर बाहर फेंक दियटा. इतनी देर तक सांप पूरी तरह से बेबस रहा. एक बार उसने अपना मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन बाज की मजबूत पकड़ और उसकी चोंच की चोट के आगे उसकी एक न चली. बाज लगातार अपने काम में लगा रहा. यानी सांप की दांत और जीभ काटने में जुटा रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एनीमल्स फरवर के अकाउंट से इंस्टा पर पोस्ट हुआ वीडिये
एनीमल्स फरवर के अकाउंट से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किये हैं. किसी ने ‘हर हर महादेव’ लिखा, तो किसी ने फेक वीडियो बताया है. कुछ लोगों ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो बताया है. वीडियो एआई जनरेटेड ही लग रहा है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
इसे भी पढ़ें
IMD Alert: झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, लिस्ट में कहीं आपका भी जिला तो नहीं

