22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, 21 और 22 अगस्त को झारखंड में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Heavy Rain Alert for Jharkhand: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. किन-किन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, उसकी जानकारी यहां ले लें. कहीं आपके भी जिले में तो भारी बारिश का अलर्ट नहीं है.

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिलेगा. 21 और 22 अगस्त को क्रमश: 11 और 9 जिलों में भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 18 अगस्त 2025 को सुबह 8:30 बजे पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्रप्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 9.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.

19 अगस्त को आंध्रप्रदेश के तट को पार करेगा डिप्रेशन

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटे के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक अबदाव में केंद्रित होने की संबावना है. यह 19 अगस्त 2025 की सुबह दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों को पार कर जायेगा.

बंगाल की खाड़ी तक फैला है मानसून ट्रफ

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि मानसून ट्रफ अब नालिया, जलगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्रप्रदेश-दक्षिणी ओडिशा के तटों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है. मानसून ट्रफ का विस्तार समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर तक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Heavy Rain Alert: आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा

इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से झारखंड के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने जनता से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें. इस दौरान वज्रपात और तेज हवाओं की भी संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

Imd Alert Jharkhand Weather Forecast 1
21 अगस्त के लिए जारी मौसम विभाग का येलो अलर्ट.

21 अगस्त को इन 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि 21 अगस्त 2025 को झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Heavy Rain Alert Jharkhand Weather Forecast News Imd
झारखंड के 9 जिलों में होगी भारी बारिश. मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट.

22 अगस्त को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि 21 अगस्त 2025 को ही नहीं, बल्कि इसके अगले दिन 22 अगस्त 2025 को भी झारखंड के कई जिलों में भारी वर्षा होगी. जिन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देवघर, दुमका, जामता़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं.

झारखंड में हुई है 28 फीसदी अधिक वर्षा

झारखंड में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है. मानसून के सीजन में आमतौर पर 1 जून से 18 अगस्त के बीच 689.8 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य बारिश माना जाता है. इस साल झारखंड में अब तक 883.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 28 प्रतिशत अधिक है.

24 घंटे में झारखंड में कहां-कितनी वर्षा हुई

  1. राजमहल – 63.2 मिलीमीटर
  2. चाकुलिया – 46.6 मिलीमीटर
  3. मुसाबनी – 38.6 मिलीमीटर
  4. नावाडीह – 37.0 मिलीमीटर
  5. धालभूमगढ़ – 36.4 मिलीमीटर
  6. तिलैया -26.8 मिलीमीटर
  7. गोड्डा केवीके – 25.0 मिलीमीटर
  8. मैथन डीवीसी – 20.2 मिलीमीटर
  9. मैथन – 17.6 मिलीमीटर
  10. कोनार डीवीसी – 17.2 मिलीमीटर
  11. नंदाडीह – 15.0 मिलीमीटर
  12. कोनार – 14.8 मिलीमीटर
  13. चैनपुर – 14.5 मिलीमीटर
  14. मझगांव – 14.2 मिलीमीटर
  15. तोपचांची – 13.6 मिलीमीटर
  16. गोविंदपुर डीवीसी – 13.2 मिलीमीटर
  17. बंदगांव 13.0 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

IMD Alert: झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, लिस्ट में कहीं आपका भी जिला तो नहीं

शिबू सोरेन के अस्थि विसर्जन के बाद रांची रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन, 14वें दिन दिखी चेहरे पर मुस्कान

रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे विधायक और पूर्व मंत्री, ऐसे किया याद

‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ देगा युवाओं को रोजगार, अक्टूबर तक हर महीने लगेंगे 2 मेले

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel