22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन के अस्थि विसर्जन के बाद रांची रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन, 14वें दिन चेहरे पर दिखी मुस्कान

Hemant Soren Returns Ranchi: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद लगातार 15 दिन तक नेमरा गांव में रहने के बाद हेमंत सोरेन राजधानी रांची के लिए रवाना हो गये. सोमवार देर शाम वह अपने पूरे परिवार के साथ रवाना हुए. मां को ह्वीलचेयर पर बैठाया. पूरे परिवार के साथ तस्वीर खिंचवायी और उसके बाद रांची चले गये. 14वें दिन उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी.

Hemant Soren Returns Ranchi| रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 दिनों से अपने पैतृक गांव नेमरा में थे. इस दौरान वे पूरी तरह शोक में डूबे थे. लगातार गुरुजी के श्राद्धकर्म तथा परंपरागत अनुष्ठानों में शामिल रहे. गुरुजी को अंतिम विदाई देने के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मंत्री, नेता, कार्यकर्ता सहित लाखों लोग नेमरा पहुंचे.

17 अगस्त को दामोदर में विसर्जित हुई गुरुजी की अस्थियां

जनसैलाब ने साबित कर दिया कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा और अस्मिता के प्रतीक थे. रविवार 17 अगस्त को रजरप्पा स्थित दामोदर नद में गुरुजी की अस्थियों का विधिवत विसर्जन किया गया. पूरा क्षेत्र भावुक हो उठा.

Hemant Soren Returns Ranchi Jharkhand News
मां को ह्वील चेयर पर बैठाकर रांची के लिए रवाना हुए हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार के साथ रांची गये

श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से गुरुजी की स्मृतियों को नमन किया. प्रशासन ने भी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे. अस्थि विसर्जन के अगले दिन सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ रांची लौट गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

14वें दिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर दिखी मुस्कान

लगभग 15 दिनों तक शोकाकुल रहने के बाद उनके चेहरे पर पहली बार मुस्कान दिखी. पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाते समय वे अपेक्षाकृत सहज नजर आये. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को स्वयं ह्वीलचेयर पर बैठाकर साथ लिया और पूरे परिवार के साथ नेमरा गांव से रांची के लिए रवाना हुए. यह दृश्य वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर गया.

पटरी पर लौट रही राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियां

गुरुजी के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गयी थी. हालांकि, अस्थि विसर्जन और परंपरागत कर्मकांड पूरा होने के साथ ही अब राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौट आयी है. मुख्यमंत्री के रांची लौटने को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे विधायक और पूर्व मंत्री, ऐसे किया याद

‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ देगा युवाओं को रोजगार, अक्टूबर तक हर महीने लगेंगे 2 मेले

हेमंत सोरेन देखेंगे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का काम

Success Story: इंजीनियर की नौकरी छोड़ अक्षय ने शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, आमदनी जानकर रह जायेंगे दंग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel