13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन देखेंगे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का काम

Hemant Soren Education Minister: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनका विभाग राज्यपाल ने आवंटित कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपने विभागों के साथ-साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का भी कामकाज देखेंगे. मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल के आदेश से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Hemant Soren Education Minister: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनके मंत्रालय का कार्यभार देखेंगे. झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सरकार की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने झारखंड के राज्यपाल के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है.

राज्यपाल के आदेश से जारी हुई अधिसूचना

अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री की सलाह से झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को अपने कार्यों के अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गयी है. 15 अगस्त 2025 को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

15 अगस्त को दिल्ली में हुआ रामदास सोरेन का निधन

रामदास सोरेन 2 अगस्त 2025 को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास में बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से बहुत खून बह गया. उनको ब्रेन हेमरेज हुआ और सिर में ब्लड क्लॉट कर गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. वहां 13 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद रामदास सोरेन ने 15 अगस्त को दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें

मानसून फिर सक्रिय, राजमहल में 63.2 मिमी वर्षा, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Success Story: इंजीनियर की नौकरी छोड़ अक्षय ने शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, आमदनी जानकर रह जायेंगे दंग

संताल समाज के लिए काशी के समान है रजरप्पा का दामोदर

JJMP Militants Arrest: लातेहार में जेजेएमपी के 2 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel