10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

Viral Video: झारखंड सचिवालय में बुधवार को सांप निकलने से हड़कंप मच गया. तुरंत सांप पकड़ने वाले रमेश महतो को बुलाया गया. रमेश महतो जब प्रोजेक्ट भवन पहुंचे, तो वहां के कर्मचारी पूरी तरह से घबराये हुए थे. रमेश ने उस कमरे को खाली करवाया, जिसमें सांप था. इसके बाद सांप को कैसे पकड़ा गया, इस Viral Video में देखें.

Viral Video: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सचिवालय (प्रोजेक्ट भवन) में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक कार्यालय में सांप को देखा गया. सांप को देखते ही कर्मचारियों की सांसें हलक में अटक गयी. सब परेशान थे. तत्काल पिठौरिया के रहने वाले स्नैक कैचर रमेश महतो को बुलाया गया.

आलमारी के नीचे से रमेश ने सांप को निकाला

रमेश महतो ने सबसे पहले पूरे कमरे को खाली करवाया. इसके बाद रमेश उस कमरे में दाखिल हुए. सांप की तलाश शुरू की. उन्होंने एक टेबल के पास रखी आलमारी के नीचे सांप को देखा. बिना किसी लाठी-डंडे की मदद के रमेश ने हाथ से उस सांप को बाहर निकाला.

सांप को देखते ही डर गये प्रोजेक्ट भवन के कर्मचारी

जैसे ही सांप को बाहर निकाला गया, वहां मौजूद कर्मचारी डर गये. रमेश ने उनसे कहा कि सांप पकड़ा गया है. डरने की कोई बात नहीं है. इसके बाद भी कोई उनके करीब नहीं आ रहा था. सांप को देखकर सभी कर्मचारी डरे हुए थे. हालांकि, जहां रमेश सांप के साथ खड़े थे, उससे कुछ दूरी पर कर्मचारियों की भीड़ लग गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रमेश ने बताया- धामिन सांप है, इसमें जहर नहीं होता

रमेश ने प्रोजेक्ट भवन में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बताया कि डरने की कोई बात नहीं. यह धामिन सांप है. इसे अंग्रेजी में इंडियन रैट स्नैक कहा जाता है. यह जहरीला नहीं होता. इस पर एक कर्मचारी ने कहा- तब तो यह हमारा दोस्त है. रमेश ने हाल ही में हिनू के शुक्ला कॉलोनी में एक अजगर का रेस्क्यू किया था. अजगर एक साल का था.

इसे भी पढ़ें

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार

Success Story: पहली बार भूमिज समाज की युवती मोनिका सिंह साहित्य अकादमी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगी कविता पाठ

पुल की मरम्मत में 2 माह की देरी पर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, केक काटकर जताया विरोध

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel