Ramdas Soren Shradh: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर होगा. इसके पहले 26 अगस्त को रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर के पास दामोदर नद में उनकी अस्थियां विसर्जित की जायेंगी. अस्थि विसर्जन के लिए उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रजरप्पा जायेंगे.
माझी बाबा और परिजनों की बैठक में हुआ निर्णय
पिछले दिनों जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर माझी बाबा और परिजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि 29 अगस्त को श्राद्ध भोज रखा गया है.
रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे सीएम हेमंत
उन्होंने कहा कि श्राद्ध भोज में सूबे के सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी समेत कई विधायक शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन और मधु कोड़ा के भी श्राद्ध भोज में शामिल होने की उम्मीद है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
15 अगस्त को दिल्ली में हुआ रामदास सोरेन का निधन
रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को रांची के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 2 अगस्त को वह अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर में गहरी चोट आयी थी. इसकी वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया. साथ ही सिर में ब्लड क्लॉट कर गया.
Ramdas Soren Shradh: 13 दिन दिल्ली में चला इलाज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने के बाद उन्हें उसी दिन एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका 13 दिन तक इलाज चला. उनकी स्थिति गंभीर बनी रही. 15 अगस्त को डॉक्टरों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें
किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन
झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश

