19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में स्कूल से सटे पेड़ पर वज्रपात, 2 भाग में बंटा वृक्ष, रसोईया मूर्छित

Lightning Struck Tree in Bokaro: बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ की तलहटी में एक स्कूल और आंगनबाड़ी से सटी दीवार पर वज्रपात के बाद एक रसोईया मूर्छित होकर गिर गयी. वज्रपात स्कूल की बाउंड्री से सटे पेड़ पर हुआ. इसके बाद पेड़ बीचोबीच दो फाड़ हो गया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लगवाने का आश्वासन दिया है.

Lightning Struck Tree in Bokaro| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पाचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ की तलहटी में बिहायी महुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के सेट एक पेड़ पर गुरुवार को वज्रपात हुआ. पेड़ बीच से दो फाड़ हो गया. स्कूल की चहारदीवारी से सटे वृक्ष पर ठनका गिरने के बाद स्कूल में खाना बना रही रसोईया मूर्छित होकर गिर पड़ी. बच्चे, शिक्षक एवं सेविका और सहायिका सब डर गये. वज्रपात की आवाज से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में एक मिनट तक झनझनाहट महसूस होती रही.

वज्रपात के बाद स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में सन्नाटा

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में सन्नाटा छा गया. दिन में करीब 11:30 बजे हुई वज्रपात की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि स्कूल में तड़ित चालक होने की वजह से स्कूल पर वज्रपात न होकर पास के पेड़ पर हुआ.

2 माह पहले एक आंगनबाड़ी के पास वज्रपात में जल गया था पेड़

लोगों ने बताया कि स्कूल परिसर के हाते में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है. 2 महीने पहले बलथरवा-सिमराबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में भी पेड़ पर वज्रपात होने से पेड़ जल गया था. उस समय बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूलों में तड़ित चालक, आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं

लोगों का कहना है कि क्या विडंबना है कि स्कूलों में तो तड़ित चालक लगे हैं, लेकिन प्रखंड के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित चालक नहीं है. इसकी वजह से बरसात के दिनों में वज्रपात का डर लोगों को सताता रहता है.

योगेंद्र प्रसाद बोले- आंगनबाड़ी केंद्रों में लगवायेंगे तड़ित चालक

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस घटना पर कहा कि उपायुक्त बोकारो से बात करके आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लगवाने की पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि झारखंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक लग जाये.

इसे भी पढ़ें : किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन

अंचल अधिकारी ने भी तड़ित चालक लगाने का दिया आश्वासन

प्रखंड के अंचल अधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित चालक नहीं लगा है. घटनाओं की सूचना मिलती रहती है. इस संबंध में बोकारो जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पत्राचार कर आंगनबाड़ी केंद्रों में भी तड़ित चालक लगाने की व्यवस्था करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने भी घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें

JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित

7 दिन में 61 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात

रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel