Jamshedpur News.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि रेस्टोरेंट-होटल, लॉज व मैरिज-बैंक्वेट हॉल संचालकों को कंपोस्ट मशीन लगाना अनिवार्य है. 200 लोगों की क्षमता वाले रेस्टोरेंट-होटल, लॉज, मैरिज-बैंक्वेट हॉल संचालकों को अपने यहां निकलने वाले गीला कचरे का निपटारा स्वयं करना होगा. कंपोस्ट मशीन नहीं लगाने वाले संचालकों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस अभियान चला ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के तहत जुर्माना लगायेगी. श्री कुमार शनिवार को इस संबंध में ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वैसे होटल-रेस्टोरेंट, मैरिज-बैंक्वेट हॉल संचालक, जिनके यहां एक माह में 15 दिनों से अधिक रोजाना 100 किलो गीला कचरा निकलता है, उन्हें कंपोस्ट मशीन लगाकर गीला कचरे का निपटारा करना अनिवार्य है.दुकानदारों को दुकानों के आगे रखना होगा डस्टबिन
स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस ने सभी दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के आगे डस्टबिन रखने को कहा है, ताकि लोग कचरा इधर – उधर नहीं फेंकें. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी दुकानों के बाहर गेट पर डस्टबिन होना चाहिए. जब तक हर दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं होगा, तब तक सारा कचरा डस्टबिन में डाल ही नहीं सकते, इसलिए सभी को बाहर डस्टबिन रखना चाहिए. शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग दिलाने में सभी शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले दुकानदारों को भी डस्टबिन रखना होगा.प्लास्टिक के खिलाफ चलेगा अभियान
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एरिया में प्लास्टिक के खिलाफ फिर अभियान तेज होगा. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के बावजूद इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. पूर्व में भी छापामारी कर जुर्माना, प्लास्टिक जब्त किये गये है. अब दो दिसंबर से फिर अभियान शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है