13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिष्टुपुर लूटकांड : पंजाब से गिरफ्तार पकौड़ी को शहर लेकर पहुंची पुलिस, निशानदेही पर नोआमुंडी से एक गिरफ्तार

Jamshedpur News : बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में मुख्य आरोपी राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची.

आज हो सकता है केस का उद्भेदन, इनोवा कार, हथियार और 10 लाख रुपये बरामद कर चुकी है पुलिस

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में मुख्य आरोपी राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची. शहर पहुंचने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नोआमुंडी में सुधीर बेहरा के घर में छापेमारी की. पुलिस ने सुधीर बेहरा के घर से लूटी गयी राशि में से पांच लाख रुपये बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक कदमा रानीकुदर निवासी कमलेश दूबे, कपाली निवासी व इनोवा कार चालक गणेश कुंभकार, इनोवा कार मालिक को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस लूट में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर चुकी है. पुलिस लूटे गये रुपये में से अबतक 10 लाख रुपये बरामद कर चुकी है.

सूत्रों के अनुसार रुपये से भरा बैग राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी ने ही कारोबारी साकेत अगिवाल से छीना था. उसके बाद हवाई फायरिंग भी उसी ने की थी. लूटकांड का मास्टरमाइंड कदमा रानीकुदर निवासी कमलेश दूबे है. कमलेश दूबे एक कूरियर कंपनी में काम करता है. उसी ने कारोबारी साकेत अगिवाल से लूट की योजना बनायी. इसके लिए शातिर बदमाश राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी को लूट में शामिल किया. सूत्रों के अनुसार कमलेश दूबे बिष्टुपुर में एचडीएफसी बैंक के आसपास एक कूरियर कंपनी में काम करता है. वह अक्सर साकेत अगिवाल को रुपये लेकर बैंक आते-जाते देखता था. लूट के लिए कपाली से इनोवा कार लिया और वारदात को अंजाम देने के एक दिन पहले ही उसके नंबर प्लेट को हटा दिया था. पुलिस ने साकेत अगिवाल के घर के अलावा रास्ते के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें उसे लीड मिली. जिसके बाद पुलिस ने कपाली से इनोवा कार बरामद कर कार चालक गणेश कुंभकार और कार मालिक को गिरफ्तार किया. उसके बाद केस परत दर परत खुलता गया और लूटकांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने पीछा करना शुरू किया और एक-एक कर छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार लूटकांड में आदित्यपुर के करण कुमार व उसके दो साथी की पुलिस को तलाश है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि लूटकांड में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सात से आठ युवक शामिल थे. अन्य युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है. मालूम हो कि गत 4 सितंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी व हिन्दुस्तान लीवर के एजेंसी संचालक साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये की लूट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel