जमशेदपुर : ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महताे पर छातारडीह गांव निवासी अरुण चंद्र प्रमाणिक उर्फ भाेटा ने मारपीट का आराेप लगाया है. अरुण मंत्री सरयू राय का रसाेइया है. मामले की शिकायत नीमडीह थाना में की गयी है. अरुण का कहना है कि उसके घर से कुछ दूर पर सड़क बन रही है.
बुधवार को सांसद संजय सेठ व विधायक साधुचरण महतो उसके गांव में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उसने विधायक से शिलापट्ट पर नाम सही करने व सड़क आगे तक बनवाने की मांग की. इसपर विधायक ने उसके साथ मारपीट की. मामले में साधुचरण महतो का कहना है कि समाराेह में वह नशे में आया था और हंगामा कर रहा था. उसे बस भीड़ से बाहर किया गया था. मारपीट का आरोप बेबुनियाद है.
नीमडीह थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत करने अरुण प्रमाणिक जब थाने पहुंचा, उस वक्त भी वह नशे में था. उसके शरीर पर कहीं चाेट के निशान नहीं मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.